Headlines
Loading...
हरियाणा: मंडी अटेली में नए साल के स्वागत में छोड़े पटाखे से घर में लगी आग।

हरियाणा: मंडी अटेली में नए साल के स्वागत में छोड़े पटाखे से घर में लगी आग।


हरियाणा। मंडी अटेली कस्बा के वार्ड नंबर तीन में नववर्ष के आगमन पर में छोड़े गए पटाखों से एक घर में आग लग गई। आग से वाशिग मशीन, डी फ्रीज व दरवाजा जल गया। 

वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। अटेली कस्बा निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि रात को नए साल के उपलक्ष्य में कुछ युवा पटाखे चला रहे थे। उनमें से किसी युवक ने उनके घर के बरामदे में पटाखे डाल दिये। पटाखे से बरामदा में रखी वाशिग मशीन को आग लग गई। 

वहीं दूसरी तरफ़ वाशिग मशीन से डी फ्रीज व दरवाजा में आग लग गई। आग की जानकारी उनको लगी तब तक अधिकतर सामान जल चुका था। वहा देखा तो कुछ पटाखे के अवशेष पड़े हुए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।