Covid-19
हरियाणा: हिसार में स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर में कोरोना से बढ़ते तनाव को देखते हुए फिर से शुरू की काउंसलिंग।
हरियाणा। हिसार जिला स्वास्थ्य विभाग के मानसिक रोग विभाग ने कोरोना केस बढ़ने पर फिर से कोरोना मरीजों और पोस्ट कोविड मरीजों के काउंसलिंग के कार्य को शुरू कर दिया है। अब विभाग प्रतिदिन नौ से 10 लोगों को फोन पर काउंसलिंग दे रहा है।
वहीं इसके साथ-साथ दो से तीन लोग फिजिकली भी काउंसलिंग लेने के लिए सिविल अस्पताल पहुंच रहे है। जिन लोगों में तनाव की अधिक समस्या है, उन लोगों को दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती है, जबकि हल्के लक्षण वाले तनाव के मरीजों को फोन पर काउंसलिंग देकर या अस्पताल बुलाकर काउंसलिंग सेशन करवाए जाते है, जिससे दो से तीन बार में मरीज ठीक हो जाते हैं।
वहीं अगर काउंसलिंग से मरीजों को तनाव से मुक्ति नहीं मिलती तो फिर उन्हें दवा भी उपलब्ध करवाई जाती है। जिससे दो से तीन महीने में तनाव के मरीज स्वस्थ हो जाते है, कुछ मामलों में इससे अधिक समय भी लग सकता हैं। गौरतलब है कि हिसार में तीसरी लहर में कोरोना के अब तक 244 मामले मिले है। इनमें से 221 केस एक्टिव है।
वहीं कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद अब लोगों में तीसरी लहर के कारण तनाव बढ़ने लगा है। कुछ लोगों में कोरोना का डर अधिक रहता है, जिससे वे तनाव में आ जाते है। चिकित्सक बताते है कि कुछ लोगों को कोरोना फोबिया हो जाता है, जिससे उन्हें घबराहट भी रहने लग जाती है। यह स्थिति लगातार बनी रहे तो मरीजों की सोचने समझने की क्षमता भी पर भी असर होता है। इसलिए तनाव का निदान जितना जल्द हो जाए उतना सही है।
वहीं दूसरी तरफ़ डा. पूनम, मनोचिकित्सक, सिविल ने बताया कि पहल और दूसरी लहर में कोविड मरीजों में और पोस्ट कोविड मरीजो में तनाव के मामले सामने आए है। इन्हें काउंसलिग टीम की तरफ से फोन पर भी काउंसलिंग दी जा रही है, साथ ही अस्पताल में आकर भी कई चिकित्सक काउंसलिंग भी करवा रहे है। अगर सिर्फ काउंसलिंग से आराम नहीं आता तो दवाइयां भी विभाग ने मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई हैं।