Headlines
Loading...
हरियाणा: महेंद्रगढ़ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नेकी की दीवार मुहिम के तहत छोटे बच्चों में बांटे गर्म वस्त्र।

हरियाणा: महेंद्रगढ़ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नेकी की दीवार मुहिम के तहत छोटे बच्चों में बांटे गर्म वस्त्र।


हरियाणा। महेंद्रगढ़ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बीते लगभग दो माह से श्री ओम साईं राम स्कूल-बचपन प्ले स्कूल में चल रही नेकी की दीवार मुहिम के तहत गर्म वस्त्र बांटने का कार्य लगातार जारी है। मुहिम के आयोजक चेयरमैन रमेश सैनी समाजसेवी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मोहल्ला महायचान में उनकी टीम द्वारा केवल छोटे बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। 

वहीं उन्होंने बताया कि हमारी यह मुहिम शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सरकारी अस्पताल, झुग्गी झोपड़ियों तथा शहर के अनेक गली मोहल्लों के अलावा श्री ओम साईं राम स्कूल-बचपन प्ले स्कूल में भी लगातार चल रही है। जरूरतमंद व्यक्ति स्कूल में आकर भी गर्म वस्त्र एवं जूते कंबल आदि ले सकता है। 

वहीं समाजसेवी विकास तिवाड़ी ने बताया कि इस मुहिम के लिए लगातार सभी शहरवासियों से सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उनकी टीम सभी का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त करती है। इस मुहिम के अंतर्गत अभी तक लगभग पांच हजार से भी ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा चुकी है। 

वहीं इस मुहिम में समाजसेवी अमरसिंह सोनी, डाक्टर विष्णु शर्मा, रोशनलाल सैनी, मामचंद सैनी, रवि सैनी, रतनलाल स्वामी एवं बेगराज सैनी व अन्य लोगों का सहयोग निरंतर बना हुआ है।