Headlines
Loading...
हरियाणा: फरीदाबाद में बीए की छात्रा का अपहरण करके हत्या कर बॉडी को झाड़ियों में फेंका।

हरियाणा: फरीदाबाद में बीए की छात्रा का अपहरण करके हत्या कर बॉडी को झाड़ियों में फेंका।


हरियाणा। फरीदाबाद में 31 दिसंबर को सेक्टर-16 के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हुई ओल्ड फरीदाबाद निवासी युवती का शव बीपीटीपी क्षेत्र में झाड़ियों में मिला है। युवती बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। पुलिस के मुताबिक सिर में चोट मारकर उसकी हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक छात्रा नजदीक के एक गांव की रहने वाली थी।

वहीं सेक्टर-18 में उसकी मौसी रहती है। 31 दिसंबर को छात्रा सेक्टर-18 से भूपानी के लिए निकली थी। इसके बाद से वह गायब थी। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने उसकी मामी की शिकायत पर 2 जनवरी को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। सूत्रों का कहना है कि हत्या का आरोप एक निजी अस्पताल में काम करने वाले सिंहराज नाम के सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर है।

वहीं दूसरी तरफ़ सिंहराज का छात्रा की नानी के घर पर आना जाना था। उसने ही छात्रा की हत्या कर फोन पर उसकी नानी यह बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया। फिलहाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं एक अन्य मामले में जेल से पैरोल पर आकर 21 साल से फरार चल रही बावरिया डकैत गिरोह की महिला सदस्य को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला का नाम ज्ञानवती है, वह राजस्थान के भरतपुर की निवासी है।

बता दें कि वहीं पलवल के गांव फुलवाड़ी में महिला का ससुराल है। ज्ञानवती ने साल 1996 में ज्ञानवती ने साथी महिला कमला, केला और पति लक्ष्मी सहित दो-तीन अन्य के साथ मिलकर पवर्तीय कालोनी स्थित एक घर में डकैती की थी। इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने आरोपित ज्ञानवती सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया। 1999 में अदालत ने महिला व उसके साथियों को सात साल की सजा सुनाई।

वहीं बीते साल 2000 में महिला व उसके साथियों को पैरोल मिल गई। पैरोल अवधि पूरी होने के बाद ज्ञानवती व उसकी महिला साथी वापस जेल नहीं गईं। इनमें से कमला की मौत हो गई है, केला अभी फरार चल रही है। पुलिस विकास कुमार अरोड़ा ने बेल व पैरोल पर आकर वापस जेल न जाने वालों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ़ क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि उनकी टीम को मुखबिर से ज्ञानवती के बारे में जानकारी मिली थी। वह फिलहाल गुरुग्राम के गांव ताजपुर में छिपकर रह रही थी। क्राइम ब्रांच ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ज्ञानवती इतने दिनों से जगह बदल बदलकर रह रही थी। क्राइम ब्रांच ने उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपित महिला ने फरारी के दौरान कोई वारदात नहीं की थी।