Headlines
Loading...
हरियाणा: नूंह ज़िले में गांजा पत्ती व कार सहित आरोपित  को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

हरियाणा: नूंह ज़िले में गांजा पत्ती व कार सहित आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।


हरियाणा। नूह जिला पुलिस ने विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत एक आरोपित को 42.32 किलोग्राम गांजा पत्ती व कार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि उप-निरीक्षक किताब सिंह प्रभारी चौकी जयसिंहपुर, थाना सदर नूंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम नाकाबंदी पर चौकी जयसिंहपुर के सामने मौजूद थी। 

वहीं उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की करन पुत्र रोहतास निवासी गांव कासीपुर जिला पलवल व इस्लाम निवासी चुऊण नंगला काफी समय से नशीला पदार्थ बेचने का कार्य कर रहे हैं और करन पुत्र रोहतास के पास एक टोयोटा कार है, जिसमें घूमकर अपने ग्राहकों को नशीला पदार्थ गांजा बेचता है। वह गाड़ी में नशीला पदार्थ गांजा देने के लिए उजीना नूंह की तरफ से पलवल जाएगा। 

वहीं इस सूचना पर नाकाबंदी करके गाड़ी चालक करन उर्फ बंटी पुत्र रोहतास निवासी कासीपुर जिला पलवल को टोयोटा कार सहित काबू किया तथा टोयोटा गाड़ी में पीछे बैठा एक लड़का मौके का फायदा उठाकर गाड़ी से उतरकर भागने में सफल हुआ, जिसकी पहचान कर ली गई है। काबू करने के उपरांत करन उर्फ बंटी उपरोक्त की तालाशी लेने पर उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन व कार की तलाशी लेने पर पिछली डिग्गी के अंदर रखे कट्टा, प्लास्टिक के अंदर से 4 पैकेटों में कुल 42 किलो 32 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुआ, जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

वहीं दूसरी तरफ़ इस संबंध में थाना सदर नूंह में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपित करन उर्फ बन्टी को नियमानुसार गिरफ्तार करके पूछताछ की गई। प्रथम पूछताछ पर आरोपित उपरोक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपित को आज अदालत में पेश करके और अधिक गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे़ अन्य लोगों के बारे में भी नाम पता मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी तथा अन्य आरोपित को भी मुकदमा में शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।

बता दें कि वहीं पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिगला ने कहा कि नशा-तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। नशा-तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा तथा आमजन से भी अपील की है कि नशा-तस्करों व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों की सूचना एंटी नारकोटिक सेल तावडू के मोबाइल नंबर 8930900297 पर व पुलिस अधीक्षक नूंह क मोबाइल नंबर 8930900220 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।