Headlines
Loading...
हरियाणा: रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए किया गया प्रोत्साहित।

हरियाणा: रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए किया गया प्रोत्साहित।


हरियाणा। रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके बावजूद काफी लोग मनमानी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को नगर परिषद की टीम ने शहर में अभियान चलाते हुए मास्क न पहनने वाले 12 लोगों के चालान काटे बल्कि लोगों को मास्क वितरित कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

वहीं बृहस्पतिवार को नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक संदीप सिंह, विजयपाल और उनकी टीम द्वारा शहर में अभियान चलाया गया। इस दौरान नप टीम ने बाजारों में बिना मास्क वाले लोगों और दुकानदारों के 12 चालान काटे गए। वहीं कुछ लोगों को नप टीम द्वारा चेतावनी देते हुए आगे से मास्क पहनकर ही बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर आने के निर्देश दिए। 

वहीं दूसरी तरफ़ इसके अलावा नप टीम की ओर से लोगों को मास्क वितरित करते हुए कोविड नियमों के प्रति जागरूक किया। सीएसआइ संदीप सिंह ने कहा कि कोविड नियमों का पालन कराने के लिए नप टीम की ओर से शहर में लगातार अभियान चलाया जाएगा। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान भी काटे जाएंगे। इसलिए लोग कोविड नियमों का पालन करे।