Headlines
Loading...
हरियाणा: कैथल शहर के खुराना रोड पर सिलेंडर फटने से एसएसआई समेत अन्य हुए घायल।

हरियाणा: कैथल शहर के खुराना रोड पर सिलेंडर फटने से एसएसआई समेत अन्य हुए घायल।


हरियाणा। कैथल शहर के खुराना रोड पर दोपहर करीब सवा 12 बजे शोरा कोठी गली नंबर एक स्थित एक मकान में गैस सिलेेंडर फट गया। इससे मकान की माेंटी की छत गिर गई। हादसे में मकान मलिक पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर सुरेश मलिक और गैस एजेंसी कर्मी रामेश्वर घायल हो गए। सुरेश मलिक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

वहीं हादसा उस वक्त हुआ जब इंडेन गैस एजेंसी का कर्मचारी गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी रामेश्वर सिलेंडर में जमी हुई गैस को चालू करने के लिए हथोड़े और पेचकश से ठोक रहा था। सिलेंडर फटने की सूचना डायल 112 पर दी गई। सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

वहीं दूसरी तरफ़ छत पर रखी पानी की टंकी फटने से आग पूरे घर में नहीं फैल सकी, जिससे और नुकसान होने से बच गया। घर के अंदर सो रही सुरेश की दोनों बेटियां और बाहर काम रही पत्नी संतोष सुरक्षित हैं।

वहीं सब इंस्पेक्टर सुरेश मलिक के भाई रमेश ने बताया कि उसके भाई वीरवार को इंडेन का गैस सिलेंडर लाए थे। शुक्रवार को सुबह उन्होंने सिलेंडर बदला तो उसमें से गैस नहीं निकली। उन्हाेंने कंपनी के कर्मचारी रामेश्वर को फोन करके घर बुलाया। रामेश्वर ने पहुंच कर सिलेंडर को मोंटी में निकालकर चैक किया। 

वहीं उन्हाेंने बताया कि कर्मचारी सिलेंडर को हथोड़े और पेचकश की मदद से खोलने का प्रयास कर रहा था। उसने जैसे ही पेचकश पर हथोड़ा मारा, एक विस्फोट के साथ सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना भयानक था कि घर की मोंटी की छत गिर गई और आग फैल गई। आग से सुरेश मलिक झुलस गए और छत का मलबा गिरने से वे दब गए। 

वहीं दूसरी तरफ़ रामेश्वर का आग में हाथ जल गया। मोंटी की छत पर ही पानी की टंकी रखी थी। छत गिरते ही टंकी फट गई, जिसके पानी से आग को बुझा दिया। इससे घर में आग नहीं फैल सकी। विस्फोट के चलते घर की दीवारों में दरारें आ गई और पड़ोस के घरों में भी इसकी धलक गई।

बता दें कि वहीं रमेश ने बताया कि जिस वक्त सिलेंडर फटा, सुरेश की दाेनों बेटियां योगिता और अंकिता अंदर के कमरे में सो रही थी। उनकी पत्नी संतोष बाहर घर का काम रही थी। इसके चलते वह दोनों सुरक्षित बच गई।