HARYANA NEWS
हरियाणा: पलवल में सरकारी कार्यालयों में नहीं जांचे गए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट।
हरियाणा। पलवल में सरकारी आदेशों के बाद भी सोमवार को जिले में सरकारी कार्यालयों में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जांचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखी। लोग बिना रोक टोक और जांच के कार्यालयों में आवागमन करते दिखे।
बता दें कि सरकारी आदेश थे कि सार्वजनिक स्थलों जिनमें सब्जी मंडी, अनाज मंडी, सार्वजनिक परिवहन (बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन), पार्क, धार्मिक स्थलों, रेस्त्रां, बार, होटल, डिपार्टमेंटल स्टोर, राशन की दुकानों, शराब और वाइन शाप, माल्स, शापिग कांप्लेक्स, सिनेमा हाल, हाट, स्थानीय बाजार, पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन, एलपीजी सिलेंडर कलेक्शन सेंटर, मिल्क बूथ, योगशाला, जिम और फिटनेस सेंटर, सभी सरकारी, बोर्ड, निगम कार्यालयों, निजी और सरकारी बैंकों में उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति रहेगी, जिनको कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी हो। ट्रक और आटो रिक्शा यूनियन भी केवल टीके लगवा चुके लोगों को वाहन में बैठाएंगे।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में सोमवार को कुल 15, 226 टीके लगाए गए। जिले में अभी तक कुल 11 लाख 87 हजार 936 टीके लगाए जा चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को कोरोना के दो नए संक्रमित मिले, जिसके बाद जिले में सक्रिय मामलों की संख्या पांच हो गई है।
वहीं दोनों कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में मिले दोनों कोरोना संक्रमित फिलहाल स्वस्थ हैं और घर पर ही उनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। अभी तक मिले सभी कोरोना संक्रमितों में कोरोना के मामूली लक्षण हैं।