Headlines
Loading...
हिमाचल प्रदेश: कोविड बढ़ते असर के कारण तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने स्‍थगित की बहुतकनीकी संस्‍थानों की परीक्षाएं।

हिमाचल प्रदेश: कोविड बढ़ते असर के कारण तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने स्‍थगित की बहुतकनीकी संस्‍थानों की परीक्षाएं।


हिमाचल प्रदेश। मंडी सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने प्रैक्‍ट‍िकल व अन्‍य परीक्षाएं स्‍थग‍ित कर दी हैा। दस व 14 जनवरी को तय परीक्षाएं स्‍थगित की गई हैं। इन परीक्षाओं को 26 जनवरी के बाद शेड्यूल किया जाएगा। 

वहीं तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव आरके शर्मा ने बताया कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्‍थानों को बंद कर दिया गया है। इस कारण तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने भी परीक्षाएं स्‍थगित कर दी हैं। कोरोना महामारी की स्थिति सामान्‍य होने पर ही अब परीक्षाओं का दोबारा शेड्यूल तय किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ़ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी प्रदेश में तीन हजार के करीब एक्टिव केस हो गए हैं, यह आंकड़ा सात दिन पहले तक सौ के आसपास था। लेकिन अब एकाएक से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। इस कारण स्‍कूलों में भी आनलाइन ही पढ़ाई करवाई जाएगी। 

वहीं शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अब शिक्षक घरों से ही बच्‍चों की आनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। इस संबंध में निदेशालय ने जरूरी निर्देश व गाइडलाइन जारी कर दी है।