Covid-19
हिमाचल प्रदेश: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी, वहीं मौत के बढ़ते आंकड़े ने बढ़ाई चिंता।
हिमाचल प्रदेश। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ कमी आई है। लेकिन संक्रमण अभी थमा नहीं है। सक्रिय मामले दस हजार से कम पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से नौ की मौत हो गई, जबकि 787 पाजिटिव केस आए हैं। शिमला में चार, कांगड़ा में दो व कुल्लू, सोलन और चंबा में एक-एक मौत हुई।
वहीं कांगड़ा में 148, सोलन में 114, हमीरपुर में 108, सिरमौर में 83, बिलासपुर में 97, मंडी में 76, ऊना में 69, शिमला में 29, कुल्लू में 19, चंबा में 42 और किन्नौर में दो नए मामले आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ कर दो लाख सात हजार 78 पहुंच गया है। प्रदेश में 9452 एक्टिव केस हैं। 779 संक्रमित स्वस्थ हुए। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 95.13 प्रतिशत हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ जिला ऊना में कोरोना के मामलों जहां बढ़ते जा रहे हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की चपेट में आई एक महिला की मौत की पुष्टि की गई है। हरोली के पंडोगा निवासी 40 वर्षीय महिला 28 जनवरी को कोविड संक्रमित पाई गई थी। महिला को बुखार, खांसी के लक्षण थे।
वहीं कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद महिला को स्वजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया था। यहां पर उसका आक्सीजन लेवल कम आ रहा था। गंभीर हालत के चलते महिला को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया था। स्वजन उसे किसी निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे। इससे पहले कि स्वजन उसे अन्य अस्पताल लेकर जाते महिला की मौत हो गई।