UP news
आगरा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे सीएम, सपा साफ हो जाएगी...
आगराः जिले में दोपहर में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. वही सीएम बनेंगे. इस चुनाव में सपा का सफाया हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. आगरा में भी नौ सीटें जीतेंगे. सपा की नीति गुंडागर्दी, माफिया और उत्तर प्रदेश के लोगों को पलायन के लिए मजबूर करने वाली रही है.
इस बार लड़ाई पलायन करवाने वालों और प्रदेश की जनता को बचाने वालों के बीच में है. सपा की जो लिस्ट आई है उससे साफ हो गया है कि यह नई सपा नहीं बल्कि वही सपा है.
इससे जनता पहले से ही खफा है. इस वजह से 2022 में सपा पूरी तरह से साफ हो जाएगी. सपा और उनके गठबंधन के लोग माफिया व अपराधी के बल पर भाजपा को नहीं बल्कि जनता को हराने के लिए लड़ रहे हैं. ये लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली सहित अन्य घोषणाएं जनता के साथ फरेब है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सपा की लिस्ट में अपराधियों के टिकट देने पर सपा के सहयोगी दल के ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर भी मुकदमे दर्ज होने की बात कही थी. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों पर जनता के लिए आंदोलन करने पर राजनीतिक मुकदमे हैं. सपा के नेताओं पर दंगा, हत्या और अपहरण कराने में मुकदमे दर्ज हुए हैं. लोगों को सपा के गुंडों से डर लगता है.
वह बोले, भाजपा के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने आए हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एत्मादपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह और छावनी विधानसभा में डॉ. जीएस धर्मेश के लिए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.वह भाजपाइयों के साथ संवाद भी करेंगे.