नई दिल्ली । आने वाले समय में अमेरिका भारत को पोर्क और उससे बनी चीज़ों का निर्यात करेगा. इस बात की जानकारी ऑफ़िस ऑफ़ द यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेज़ेन्टेटिव ने दी है.अमेरिकी कृषि मंत्री टॉम विल्सैक और अमेरिकी ट्रेड रिप्रेज़ेन्टेटिव कैथरीन टाई ने बयान जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार अमेरिकी पोर्क के आयात के लिए तैयार हो गई है और साथ ही भारत सरकार ने अमेरिकी पोर्क से बनी चीज़ों के आयात को भी मंज़ूरी दे दी है. भारत सरकार ने एक लंबे समय से कुछ अमेरिकी कृषि उत्पादों पर पाबंदी लगा रखी थी, जिसे अब हटा लिया है और इसी के फलस्वरूप अमेरिका अब अपने पोर्क और पोर्क से बनी चीज़ों का निर्यात कर सकेगा.
इस ख़बर को नवंबर साल 2021 में दिल्ली में हुई यूएस-इंडिया ट्रेड पॉलिसी फ़ोरम की सफलता के रूप में देखा जा रहा, जिसमें कैथरीन ने अमेरिकी पोर्क के निर्यात पर काफ़ी ज़ोर देते हुए अपनी बात रखी थी. इस फ़ोरम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शिरकत की थी.
अब जब भारत ने अमेरिकी पोर्क के आयात को मंज़ूरी दे दी है तो इस मुद्दे पर अपनी खुशी जताते हुए कैथरीन ने कहा, “भारत नें पहली बार अमेरिकी पोर्क के आयात को मंज़ूरी दी है. यह अपने आप में एक बेहद महत्पूर्ण ख़बर है और ख़ुशी की बात है. यह अमेरिकी उत्पादकों और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए खुशख़बरी है.”
अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका आगे भी अपने व्यापारिक संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.उन्होंने इस मंज़ूरी के लिए पीयूष गोयल को धन्यवाद कहा है.