लखनऊ. आईपीएल 2022 का पहली बार हिस्सा बनने जा रहे दोनों फ्रेंचाइजी में से अहमदाबाद की टीम के खेलने का रास्ता साफ हो गया है जबकि लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम के खिलाड़ियों को लेकर अभी दुविधा बनी हुई है. दरअसल अब तक बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल्स (CVC Capitals) को लेटर ऑफ इंटेंट नही मिली थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार 11 जनवरी यानी आज इस पर मुहर लगा सकती है.
गौरतलब हो कि बिना लेटर ऑफ इंटेंट के कोई फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल्स आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकती है. और ना ही बिना इसकी अनुमति के किसी खिलाड़ी से लिखित कॉट्रैक्ट कर सकती है और ना ही नामों का औपचारिक रूप से ऐलान कर सकती है. लेटर ऑफ इंटेंट मिलने के बाद अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें तीन-तीन खिलाड़ियों से लिखित कॉंट्रैक्ट कर सकेंगी. क्योंकि इससे पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से लिखित कॉंट्रैक्ट पर रोक लगा रखी है.
राशिद खान से मौखिक तौर पर बात फाइनल कर चुकी है. सिर्फ उनके साथ लिखित कॉंट्रैक्ट होना बाकी है. तीसरे खिलाड़ी के रूप में लखनऊ की टीम के लिए युजवेंद्र चहल या ईशान किशन का नाम फाइनल हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद की टीम में श्रेयस अय्यर, डेविड वार्नर और हार्दिक पांड्या का जाना तय माना जा रहा था.
मीडिया के अनुसार, आज जब अहमदाबाद फ्रेंचाइ्जी को लेटर ऑफ इंटेंट मिलना तय बताया जा रहा है, तब दावा किया जा रहा है कि राशिद खान और ईशान किशन लखनऊ टीम की बजाय अहमदाबाद की टीम के साथ जा रहे हैं. इसके आलावा श्रेयस अय्यर को लेकर फिलहाल कुछ चीजें फाइनल नहीं हो सकीं हैं.
अब ऐसे में राशिद खान और ईशान किशन अहमदाबाद की टीम के साथ जाते हैं तो सवाल उठता है कि फिर लखनऊ की टीम में केएल राहुल के आलावा और कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे.
बता दें कि आईपीएल 2022 में पहली बार भाग लेने जा रही इन दोनों टीमों के पास मौका है कि खिलाड़ियो की ऑक्शन यानी बोली लगने से पहले अपनी टीमों के लिए तीन-तीन खिलाड़ियों के साथ कॉट्रैक्ट कर सकें.