JAMMU KASHMIR NEWS
जम्मू-कश्मीर: राजौरी पूंछ ज़िले में शादी में डीजी बजाने और जनाजे में मौलवी के जाने पर मौलानाओं ने जारी किया फरमान।
जम्मू कश्मीर। राजौरी पुंछ जिले के मनकोट में मौलानाओं का एक फरमान इंटरनेट मीडिया में सुर्खियों में है। मुस्लिम समुदाय में खुशी के अवसर पर ढोल व डीजी बजना आम है, लेकिन कुछ मौलानाओं ने फरमान जारी किया है कि कोई भी निकाह व घास कटाई के समय न तो ढोल बजाए और न ही डीजी।
वहीं उन्होंने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया। निकाह सादे तरीके से किया जाए। परिवार मौलाना को पहले हल्फनामा देगा कि हम समारोह में न ढोल बजाएंगे और न ही डीजी। इसके बाद मौलाना निकाह पढ़ाने के लिए जाएगा। यह फैसला पुंछ जिले के मंकोट क्षेत्र में मौलानाओं की बैठक में लिया।
वहीं उनके अनुसार अगर कोई इसे नहीं मानेगा तो उसके घर में अगर कोई मौत हो जाती है तो कोई भी मौलाना जनाजा और न ही 11वीं पढ़ाने के लिए जाएगा और वह व्यक्ति जुमे की नमाज पर सभी के सामने माफी भी मांगेगा। बैठक में मौलाना जावेद, मौलाना अमीन, मौलाना सफराज, मौलाना खुर्शीद आदि मौजूद थे। मौलानाओं ने कहा कि सभी लोगों को इस आदेश का पालन करना होगा। बैठक में विभिन्न मस्जिदों के मौलानाओं के साथ साथ गांवों के ने भी भाग लिया।