
JAMMU KASHMIR NEWS
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में किया ढेर।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों का आतंकियों के सफाए के लिए कश्मीर में आपरेशन आलआउट जारी है। कुपवाड़ा जिला के जुमागुंड क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
वहीं कुपवाड़ा पुलिस को जानकारी मिली कि जुमागुंड इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं। पुलिस ने तुरंत सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त तलाशी अभियन छेड़ा। जैसे ही सुरक्षाबल और पुलिस का दल जामगुंड के इलाके में पहुंचा तो तुरंत एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को सबसे पहले आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी।
वहीं दूसरी ओर आतंकियों ने इस चेतावनी को अनसुना कर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अभी तक एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है जबकि दो से तीन के करीब आतंकी अभी भी सुरक्षाबलों की घेराबंदी में फंसे हुए हैं। कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभी तक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। बाकियों का भी खात्मा जल्द कर दिया जाएगा।An unidentified terrorist has been killed in an encounter in Jumagund area of Kupwara, Jammu and Kashmir: Police
— ANI (@ANI) January 1, 2022