Headlines
Loading...
जम्मू कश्मीर: रामगढ़ अग्रिम बसंतर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन।

जम्मू कश्मीर: रामगढ़ अग्रिम बसंतर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन।


जम्मू कश्मीर। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा पुख्ता करने के लिए सब सेक्टर रामगढ़ के अग्रिम कौलपुर बसंतर क्षेेत्र में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ जवानों का थ्री-टीयर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मंगलवार सुबह दस बजे शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन का दोपहर दो बजे के बाद तक चला। सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व एसओजी विंग डीएसपी गारू राम ने किया। 

वहीं उनके साथ एसओजी के जवानों के विशेष दल भी शामिल रहे। वहीं सेना की द्वित्तीय असम राइफल्स जवानों, सीआरपीएफ 38 बटालियन जवानों ने भी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा बनकर पूरे अग्रिम क्षेत्र की जांच की। हालांकि इस दौरान कुछ मिला नहीं।

वहीं अग्रिम सीमा के साथ लगते कौलपुर, बसंतर, बैनग्लाड़, बल्लड़, नर्सरी, बसंतर नदी, रतनपुर, कजेयाल क्षेत्र के जंगली इलाकों में चप्पे-चप्पे की जांच की गई। करीब चार घंटे तक चले इस लांग रेंज पेट्रोलिंग ऑपरेशन के दौरान कहीं पर भी किसी किस्म की संदिग्ध चीज, संदिग्धों के पैरों के निशान आदि कुछ नजर नहीं आए। 

वहीं दूसरी तरफ़ जवानों ने सरकंडों, कंटीली झाड़ियों में भी घुसकर पूरी जांच की। पूरे अग्रिम क्षेत्र की गहन जांच होने के बाद ही चलाए गए सर्च ऑपरेशन का अंत हुआ। जिला पुलिस सांबा के एसओजी विंग द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन को महज एक मार्क ड्रिल व लांग रेंज पेट्रोलिंग का नाम दिया गया।

वहीं सर्च ऑपरेशन के नेतृत्व अधिकारी एसओजी विंग डीएसपी गारू राम ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस पर किसी किस्म की आतंकी साजिश को देखते हुए इस तरह के सर्च ऑपरेशन चलाए गए। उन्होंने कहा कि हर छोटे अंतराल के बाद इस तरह के लांग रेंज पेट्रोलिंग के तहत सरहद के साथ लगते वीरान क्षेत्रों जंगलों व झाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाए जाते हैं। 

वहीं इससे सरहद की सुरक्षा मजबूत बनी रहती है और आतंकी साजिशों को समय पर नाकाम बनाने में कामयाबी मिल सकती है। इस लांग रेंज पेट्रोलिंग मिश्न को कामयाब बनाने के लिए अग्रिम क्षेत्रों की जांच कर रही सर्च टीमों ने अपने उन उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जिनकी मदद से जमीन व बसंतर की रेत के नीचे दबी विस्फोटक व मादक पदार्थ सामग्री की जांच की जा सकती है।

बता दें कि वहीं सब सेक्टर रामगढ़ के बसंतर क्षेत्र में चार घंटे चले इस सर्च ऑपरेशन के चलते अपने खेतों में काम कर रहे किसानों को भी खासी दहशत महसूस हुई। किसानों को आशंका सता रही थी कि शायद सरहद के बसंतर क्षेत्र में कोई आतंकी घुस आए हैं, जिन्हें दबोचने के लिए इस तरह का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन जब स्थिति स्पष्ट हुई तो किसानों व बसंतर के साथ लगते गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली।