JAMMU KASHMIR NEWS
जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में अवंतीपोरा से दो ओवरग्राउंड वर्कर हुए गिरफ्तार, जैश-ए-मोहम्मद में बतौर आतंकी सक्रिय होने जा रहे थे।
जम्मू कश्मीर। श्रीनगर में पुलिस ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोर में जैश-ए-मोहम्मद में बतौर आतंकी सक्रिय होने जा रहे दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से हथियारों का एक जखीरा भी मिला है। इसी दौरान कुलगाम में पुलिस ने एनआइए अदालत अनंतनाग में आतंकियों के एक ओवरगाउंड वर्कर के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ़ अवंतीपोर से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर 42 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर त्राल में एक जगह विशेष पर दबिश देकर जैश-ए-मोहम्मद के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान जाहिद अहमद लोन निवासी नारीस्तान त्राल और शकील अहमद मलिक उर्फ अबु दुजाना निवासी नूरपोारा अवंतीपोर के रूप में हुई है। इन दोनों के पास से सु़रक्षाबलों ने हथियार व गोला बारुद का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया है।
वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह जाहिद और शकील बीते कईं महीनों से दक्षिण कश्मीर में विशेषकर त्राल,अवंतीपोर और पुलवामा में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहे थे। सुरक्षाबल इनके पीछे कई दिनों से लगे हुए थे, लेकिन इनका कोई पक्का सुराग नहीं मिल रहा था, क्योंकि ये दोनों कोड नाम से गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। ये दोनों इंटरनेट मीडिया के जरिए पाकिस्तान में बैठे कुछ आतंकी सरगनाओं के साथ लगातार संपर्क में थे और अब जैश में पूरी तरह सक्रिय होने जा रहे थे। फिलहाल, दोनों से पूछताछ जारी है।
वहीं इस बीच, कुलगाम से मिली सूचनाओं के मुताबिक पुलिस ने बेहीबाग पुलिस स्टेशन के पास 26 सितंबर 2020 को पुलिस दल पर हुए हमले के सिलसिले में पकड़े गए आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर सुहेल अहमद के खिलाफ अनंतनाग स्थित एनआइए अदालत में आरोपपत्र दायर कर दिया है। सुहेल ने हमले में लिप्त आतंकियों को भागने में मदद की थी।
वहीं इसके अलावा उसने ही उनके लिए पुलिस स्टेशन व उसके साथ सटे इलाकों की रैकी भी की थी। यह हमला लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों ने आमिर अहमद मीर और आमिर मंजूर गनई अंजाम दिया था। आमिर अहमद मीर और आमिर मंजूर बाद में सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारे गए थे।