Headlines
Loading...
झारखंड: झरिया में प‍िता ने पुत्र के गंभीर बीमारी के इलाज के ल‍िए प्रशासन से लगाई मदद की गुहार।

झारखंड: झरिया में प‍िता ने पुत्र के गंभीर बीमारी के इलाज के ल‍िए प्रशासन से लगाई मदद की गुहार।


झारखंड। झरिया भौरा 36 नंबर गांधीनगर निवासी असंगठित मजदूर शमीम खान का सात वर्षीय पुत्र अमानुल्लाह खान पिछले कई महीनों से थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित है। धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा था। यहां के डाक्टरों ने जवाब देकर अच्छे अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया है। डाक्टरों ने कहा है कि बच्चे का बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाना होगा। इसका इलाज बड़े प्राइवेट अस्पताल में हो सकता है। इसमें लगभग 20 से 30 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

वहीं डाक्टरों की बात सुनकर गरीब मजदूर शमीम के पैरों तले की जमीन मानो खिसक गई है। इनके पास इतनी राशि नहीं है सात वर्षीय पुत्र अमानुल्लाह खान का इलाज करवा सके। पिता शमीम खान का कहना है कि मैं गरीब हूं। ठेका में मजदूरी कर किसी तरह परिवार के लोगों का भरण-पोषण करते हैं। मेरे पास इतने रुपये इलाज में खर्च करने की क्षमता नहीं है। 

वहीं दूसरी तरफ़ इसलिए झारखंड सरकार, धनबाद जिला प्रशासन और यहां के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करता हूं कि मेरे बेटे के इलाज के लिए मुझे जल्द आर्थिक मदद करने की कृपा करेंगे। ताकि मैं अपने बच्चे का इलाज सही से निजी बड़े अस्पताल में करवा सकूं। अमानुल्लाह की बीमारी से उनके पिता शमीम और परिवार के लोग काफी परेशान हैं। लोगों से आर्थिक मदद को लेकर लगातार भागदौड़ कर रहे हैं।