Headlines
Loading...
झारखंड: झुमरीतिलैया कोडरमा में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रात आठ के बाद दुकानें खुली रखने पर दुकानदारों पर होगी कार्रवाई।

झारखंड: झुमरीतिलैया कोडरमा में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रात आठ के बाद दुकानें खुली रखने पर दुकानदारों पर होगी कार्रवाई।


झारखंड। झुमरीतिलैया कोडरमा में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने 3 जनवरी को नई पाबंदियां लगाई हैं। इसका पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसके तहत गुरुवार को झुमरीतिलैया के झंडाचौक, महाराणा प्रताप चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, सुभाष चौक एवं स्टेशन रोड बाजार में मास्क जांच अभियान चलाया गया। दुकानदारों और ग्राहकों समेत राहगीरों को शारीरिक दूरी का पालन के साथ मास्क पहनने का निर्देश दिया गया।

वहीं नप के कार्यपालक अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि कोरोना का प्रसार रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दुकानदारों और ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि दवा दुकान, पेट्रोल पंप को छोड़कर रात आठ बजे के बाद एक भी दुकान नहीं खुली रहनी चाहिए। 

वहीं दूसरी तरफ़ बुधवार की रात आठ बजे स्टेशन रोड, झंडा चौक की दुकानों को बंद कराया गया। उन्होंने बताया कि कोडरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित चिल्ड्रेन पार्क, लाइब्रेरी, जिम और कोचिग को 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। जांच अभियान में तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह व पुलिस बल मौजूद था। 

वहीं दूसरी तरफ़ नगर प्रशासक विनीत कुमार व तिलैया थाना प्रभारी ओवरब्रिज के आसपास संचालित कोचिग सेंटर को बंद कराने पहुंचे। इस पर कोचिग संचालक आक्रोशित हो गए। इस दौरान थाना प्रभारी व कोचिग संचालकों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। कुछ संचालकों ने यहां तक कह डाला कि वे कोचिग क्लास जारी रखेंगे, प्रशासन जो चाहे कर ले। त्रिमूर्ति कांप्लेक्स के मालिक श्याम सुंदर मोदी ने भी विरोध जताते हुए कहा कि कोरोना की वजह से लोगों की आर्थिक हालत दयनीय है। 

वहीं जिला प्रशासन का रवैया सहयोगात्मक नहीं है। वहीं थाना प्रभारी अजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि कल से कोचिग खुला पाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर प्रशासक विनीत कुमार ने सभी कोचिग संचालकों को लगाए गए होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए व लगाने के लिए नगर परिषद से आदेश लेने की बात कही। मौके पर नगर परिषद के कर्मचारी व तिलैया थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे।