Headlines
Loading...
झारखंड: कोडरमा जिले में ढिबरा मजदूरों की समस्या को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की के दिए आंदोलन की चेतावनी पर स्थानीय विधायक डा.नीरा यादव ने किया पलटवार। l

झारखंड: कोडरमा जिले में ढिबरा मजदूरों की समस्या को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की के दिए आंदोलन की चेतावनी पर स्थानीय विधायक डा.नीरा यादव ने किया पलटवार। l


झारखंड। कोडरमा जिले में ढिबरा मजदूरों की समस्या को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की द्वारा दिए गए आंदोलन की चेतावनी पर स्थानीय विधायक डा.नीरा यादव ने पलटवार किया है। डा.नीरा यादव ने कहा कि ढिबरा या माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए अपने मंत्रित्व काल में गहनता से प्रयास किया और उसी प्रयास का नतीजा था कि केंद्रीय कानून में संशोधन कर माइका को माइनर मिनरल की श्रेणी में लाया गया। 

वहीं इसके बाद अब माइका के मामले में नियम बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह स्वतंत्र है। रघुवर सरकार में माइका उत्थान की दिशा में पंचायत स्तर से को ओपरेटिव बनाकर आगे की कार्रवाई करने की सहमति के लिए प्रस्ताव भेजा गया लेकिन, सरकार बदलने के साथ प्रस्ताव अधर में लटक गया। नीरा यादव ने कहा कि कांग्रेस के झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधायक बंधू तिर्की आगामी 18 जनवरी के बाद ढिबरा मजदूरों के समर्थन में अनिश्चितकालीन सड़क को जाम का ऐलान किया है। 

वहीं उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के समर्थन वाली सरकार है। ऐसे में सड़क जाम के बजाए यदि सरकार स्तर पर पहल करें तो सार्थक नतीजा निकलता। लेकिन अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की बात गले से नीचे नहीं उतरती। डा. नीरा यादव ने कहा विधायक बंधु तिर्की मजदूरों की रोजी-रोटी के लिए कोडरमा में आ रहे हैं तो उनका स्वागत है। पर, लोगों को बरगलाकर भोले-भाले गरीब मजदूरों की भावनाओं से खेलने का काम न करें। उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की इस मामले में सत्ता से हटकर यदि आते हैं, तो मैं भी आपके साथ धरना पर बैठती।