
Jharkhand News
झारखंड: गढ़वा में मनरेगा में हो रही लापरवाही पर बिफरे अधिकारी।
झारखंड। गढ़वा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने मंगलवार को कार्यालय के सभागार में सभी पंचायत सचिवों व पंचायत स्वयंसेवकों के साथ बैठक किया। इसमें मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा किया तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिवों व पंचायत स्वयंसेवकों से पंचायत में चल रहे मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की पंचायत वार विस्तृत जानकारी लिया। इस क्रम में पंचायतों में कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा कहा कि प्रत्येक पंचायत में एक सप्ताह के अंदर 5-5 योजनाओं को पूर्ण कराएं। सभी लाभुकों को मनरेगा योजना में मजदूरों को मजदूरी का भुगतान समय पर करने का निर्देश दिया।
वहीं दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री आवास योजना का फोटोयुक्त सत्यापन करने का निर्देश दिया। मनरेगा में कार्यरत मजदूरों का कार्य स्थल पर कार्य करते हुए फोटो अपलोड करने को कहा। कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार मजदूर कार्यस्थल पर कार्य करेंगे। हर हाल में सबको मास्क लगाना अनिवार्य है।
वहीं मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी फिरोज आलम, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह, पंचायत सचिव विरेद्र कुमार सिंह, विकास कुमार, प्रशांत कुमार, ज्ञानचंद केशरी, शेषमणि यादव, स्वयंसेवक नारद प्रजापति, कृष्णानंद सिंह सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।