Jharkhand News
झारखंड: धनबाद में डाकघर की पीपीएफ योजना अन्य कई योजना से हैं बेहतर।
धनबाद। आज भी लोग डाक विभाग की योजनाओं में निवेश करना सबसे सुरक्षित मानते हैं। इसमें जमा पर रिटर्न की पूरी गारंटी मिलती है। पीपीएफ के बारे में लोग जानते भी है और इसमें निवेश भी करते हैं पर डाकघर में इस योजना की एक अलग ही पहचान है। वैसे लोग जो प्रत्येक महीने बचत करना चाहते हैं तो उनके लिए डाकघर की पीपीएफ योजना में निवेश करना भविष्य के लिहाज से काफी फायदेमंद होगा।
वहीं इसमें शानदार रिटर्न मिलता है। इसमें आप सालाना अधिकतम एक लाख 50 हजार रुपए तक जमा कर सकते हैं। यानी हर महीने के 12 हजार 500 रुपए। हर दिन के हिसाब से देखा जाए तो यह राशि 400 रुपए पड़ती है। यदि आप हर महीने 12500 रुपए इस स्कीम में जमा करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। इसमें 15 वर्ष तक प्रतिमाह जमा करने पर अंत में आपको 40 लाख 70 हजार रुपए मिलेंगे।
वहीं मुख्य डाकघर धनबाद के सहायक वरीय डाकपाल राजू विद ने बताया कि डाकघर की पीपीएफ योजना अन्य कई योजना से बेहतर है। लोग भी इसमें खूब निवेश करते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ी बात है कि इसका रिटर्न और ब्याजदर काफी अच्छा है। डाकघर द्वारा समय-समय पर कई तरह के योजनाएं उपभोक्ताओं के लिए चलाए जाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ इनमें एक निश्चित राशि हर माह जमा करने पर मोटा मुनाफा मिलता है। डाकघर की पीपीएफ योजना में प्रत्येक माह 12 हजार 500 रुपए जमा करने पर 15 वर्ष के अंत में परिपक्वता राशि करीब 41 लाख रुपए मिलेगा। डाकघर द्वारा उक्त राशि पर 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है। यह हर साल राशि बढऩे के साथ चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में मिलता है।
बता दें कि वहीं पीपीएफ योजना में आप हर दिन 400 रुपए यानी महीने में 12 हजार 500 रुपए जमा करते हैं तो साल का डेढ़ लाख रुपए होता है। 15 साल तक जमा करने पर आपके द्वारा निवेश की गई राशि 22 लाख 50 हजार रुपए होगी। इसपर 7.1 प्रतिशत के चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से आपको 18 लाख 20 हजार रुपए ब्याज के मिलेेंगे। ऐसे में अंत में आपको परिपक्वता राशि 40 लाख 70 हजार रुपए मिल जाएंगे।
वहीं यदि आप इस योजना में 25 सालों तक प्रतिमाह 12 हजार 500 रुपए जमा करते हैं तो अंत में आपको एक करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें आपके द्वारा जमा राशि 37 लाख 50 हजार होगी। जबकि 7.1 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से ब्याज लाभ 62.50 लाख होगी। ऐसे में आपको परिपक्वता पर एक करोड़ रुपए मिल जाएंगे।