
Jharkhand News
झारखंड: रामगढ़ में अवैध कोयला खनन रोकथाम रोकने गई पुलिस पर हुआ पथराव।
झारखंड। रामगढ़ में कोयला तस्करी की रोकथाम के लिए एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर सोमवार की देर रात छापेमारी करने गई कुजू ओपी पुलिस पर कोयला चोरों ने पथराव कर दिया। हालांकि पथराव से किसी भी पुलिस कर्मी को चोट नहीं लगी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि सीसीएल की बंद व चालू कोलियरियों के आसपास रात को कोयला तस्करों द्वारा समानांतर कोलियरी चलाया जाता है।
वहीं इसमें तीन से चार सौ महिलाएं शामिल रहती हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं देर रात तक कोयला चोरी करते हैं। जबकि पुरूष कोयले को तस्करों व विभिन्न माध्यमों से बेचने का काम करते हैं। कुजू, मांडू से लेकर वेस्ट बोकारो, घाटो क्षेत्र में कोयला तस्करों द्वारा इस तरह से कोयले की चोरी कर तस्करी की जाती है। एसपी के दिशा-निर्देश पर कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रखी है।
वहीं इसके बाद भी कोयला तस्कर बाज नही आ रहे है। जानकारी के अनुसार सीसीएल कुजू क्षेत्र के तोपा खुली खदान से रात्रि में महिला पुरुषों द्वारा कोयला चोरी करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस व सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात्रि एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में तोपा खुली खदान में छापेमारी अभियान चलाया। जब पुलिस छापेमारी करने गई। तब खदान में करीब पांच सौ महिला पुरुष कोयला चोरी करने में लगे थे।
वहीं जब पुलिस पहुंची तो कोयला चोरी करने वालों का मेला लगा हुआ था। जब पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू किया तो कुछ भाग खड़े हुए और कुछ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे कुछ देर के लिए भगदड़ मच गया। पुलिस बल व सीसीएल सुरक्षा बल की संख्या काफी होने के कारण कोयला चोर पत्थरबाजी करते हुए भाग खड़े हुए। पुलिस ने खदेड़ कर करीब आधा दर्जन कोयला चोरी करने को हिरासत में लिया है।
वहीं दूसरी तरफ़ कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इधर पुलिस की कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ, कुजू ओपी प्रभारी, एएसआइ शाहनवाज खान, नवीन कुमार, उमेश शर्मा, जिला पुलिस बल के जवान के अलावा सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, हेमंत सिंह, राम प्रसाद बेदिया, अजय, मुकेश सहित महिला पुरुष के जवान शामिल थे।