UP news
कानपुर : शादी वाली वेबसाइट पर फर्जी एनआरआई, सीईओ बन ऐसे फंसाता था युवतियों को...फिर लगाता था चूना
कानपुर । शादी वाली एक वेबसाइट के जरिए ठगी का मामला उजागर हुआ है. यह खुलासा नवाबगंज पुलिस ने किया है. दरअसल, नवाबगंज थाने में एक महिला फार्मासिस्ट ने ठगी की शिकायत की थी.
इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने बरेली के रहने वाले मो. साजिद को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह जयपुर और राजस्थान के रहने वाले लोगों के साथ मिलकर अभी तक 50 से अधिक युवतियों के साथ ठगी को अंजाम दे चुका है.
आरोपी मो. साजिद ने बताया कि उसने शादी वाली एक वेबसाइट पर आईडी बना रखी है. इसमें वह किसी कंपनी का सीईओ, एनआरआई और सरकारी अधिकारी बनकर युवतियों से संपर्क करता था. जब युवती उसके झांसे में आ जाती थी तो वह कहता था कि वह विदेश में था भारत आ रहा है. फिर वह फोन करता था कि वह एयरपोर्ट पर है और उसके पास डालर है, उसे क्लीयरिंग के लिए कुछ रुपयों की जरूरत है. युवतियां उसके खाते में कुछ रुपये डाल देती थीं. इस तरह वह बहाने बनाकर युवतियों से कई बार खाते में पैसे डलवाता था. इसके बाद वह फोन कर कहता था कि उसे भारत में प्रवेश नहीं मिल रहा है इसलिए वह विदेश वापस जा रहा है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने जब जांच की तो पता चला कि अलग-अलग आईडी से करीब 50 से अधिक ट्रांजैक्शन किए गए हैं. जिन लड़कियों के साथ ठगी हुई है उनके बारे में पता लगाया जा रहा है. अभियुक्तों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. मो. साजिद के चार बैंक खाते में जमा करीब चार लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं. कई आईडी में उसने अपना नाम डॉ. प्रशांत मणि लिख रखा था. पूरे मामले की जांच की जा रही है.