UP news
कौशांबी : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने शीतला धाम में पूजा-अर्चना कर शुरू किया चुनाव प्रचार
कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) शनिवार को जिले के दौरे में पहुंचे. सिराथू से प्रत्याशी घोषित होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह पहला दौरा था. जहां उन्होंने सबसे पहले कड़ाधाम पहुंचकर मां शीतला की पूजा अर्चना की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शीतला धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत किया. चुनाव प्रचार के दौरान वे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह अपने पैतृक आवास जाएंगे, जहां वो प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी तैयारियों के बारे में बताएंगे.
शीतला धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू स्थित केसरवानी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए, जहां केसरवनी गेस्ट हाउस में डिप्टी सीएम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर चुनाव की तैयारियो का जायजा लेंगे. इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने की अपील करेंगे. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गेस्ट हाउस में पहले से ही मौजूद हैं.डिप्टी सीएम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सिराथू स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचेंगे, जहां वह परिजनों से मुलाकात करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे.