MP NEWS
मध्य प्रदेश: जबलपुर में महिला आरक्षी ने थाना प्रभारी से कहा कि मुझसे शादी करो नहीं तो अपनी जान दे दूंगी
मध्य प्रदेश। जबलपुर में एक थाने में हंगामा मचा हुआ है। एक महिला आरक्षी की इस जिद ने कि शादी करो या जान दे दूंगी वहीं थाना प्रभारी को मुसीबत में डाल दिया है। महिला आरक्षी व थाना प्रभारी के बीच कोतवाली थाने में घंटों मान मनौवल का दौर चलता रहा और थाने में एक अलग हीं हंगामा मचता रहा। दोनों की हरकतों से पुलिस अधिकारी परेशान हो गए। आरक्षी ने थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि महिला आरक्षी यदि शिकायत करती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरक्षी यदि शिकायत करती है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। महिला आरक्षी ने थाना प्रभारी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार जबलपुर में पदस्थ रहे एक थाना प्रभारी वर्तमान में कटनी जिले के एक ग्रामीण थाने में हैं। जबलपुर में पदस्थापना के दौरान एक महिला आरक्षी से उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं।
वहीं दोनों के बीच कथित शारीरिक संबंध स्थापित हो गए थे। थाना प्रभारी ने आरक्षी को शादी का भरोसा दिया था। कटनी स्थानांतरण के बाद भी थाना प्रभारी की महिला आरक्षी से मुलाकात होती रही। उसने कई बार शादी करने का दबाव बनाया। थाना प्रभारी उसे आश्वासन देते रहे। आरक्षी को पता चला कि थाना प्रभारी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर हैं। वह वहां पहुंच गई और हंगामा करने लगी। उसने कहा कि थाना प्रभारी उसके साथ शादी करें अन्यथा वह नर्मदा नदी में कूदकर जान दे देगी।
बता दें कि वहीं जानकारी के अनुसार घर पर हुए हंगामे के बाद आरक्षक जान देने के लिए ग्वारीघाट रवाना हुई। जिसे कुछ लोग पकड़कर कोतवाली थाना ले गए। कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी को तलब किया। वहीं कोतवाली थाना पहुंचे थाना प्रभारी व आरक्षी के बीच गहमा गहमी होने लगी। आरक्षी ने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसने कहा कि थाना प्रभारी यदि उसके साथ शादी नहीं करेंगे तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस सब के कारण थाने में एक अच्छा खासा हंगामा मच गया ।