
MP NEWS
मध्य प्रदेश: इंदौर में सारा अली खान को बाइक पर घुमाकर मुश्किल में फंसे विक्की कौशल, वाहन मालिक ने किया पुलिस कंप्लेन।
मध्य प्रदेश। इंदौर में फिल्म अदाकारा सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल आज फिर इंदौर की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। आज दोनों इंदौर शहर के बड़ा गणपति मंदिर क्षेत्र और सरवटे बस स्टेंड के पास फिल्म लुका- छुपी 2 के लिए शूटिंग कर रहे हैं। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शूटिंग करने के दौरान उन्हें अलग ही आनंद आ रहा है। शहर के लोगों में भी सारा और विक्की को देखने के लिए बहुत उत्सुकता नजर आ रही है।
वहीं शूटिंग के दौरान आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इसके पहले शूटिंग में सारा अली खान विक्की कौशल के साथ बाइक पर घूमती नजर आई थीं। यह दृश्य इंदौर के जवाहर मार्ग इलाके में फिल्माया गया था। सारा साड़ी पहने एक अलग ही लुक में नजर आ रही हैं। लुका- छुपी 2 फिल्म में उनका किरदार एक टीचर का है, फिल्म में उनके द्वारा बच्चों को पढ़ाने के दृश्य भी इंदौर में ही फिल्माए गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ सारा अली खान को बाइक पर घुमाकर मुश्किल में फंसे विक्की कौशल, पुलिस को शख्स ने कि शिकायत मूवी में हुआ उसकी नंबर प्लेट का उपयोग करते हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर के एक निवासी ने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल द्वारा एक फिल्म के सीक्वेंस में मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के अवैध रूप से कथित इस्तेमाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं दूसरी तरफ़ उसका आरोप है कि यह उसकी गाड़ी है। यह शिकायत अभिनेता द्वारा अपने सह-अभिनेता के साथ बाइक चलाते हुए सेट की गई तस्वीरों के बाद की गई थी। फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके पीछे बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान बैठी हैं।
वहीं एएनआई से बात करते हुए, शिकायतकर्ता जय सिंह यादव ने कहा कि फिल्म सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है। मुझे नहीं पता कि फिल्म यूनिट को इसके बारे में पता है लेकिन यह अवैध है। वे बिना अनुमति के मेरी नंबर प्लेट का उपयोग नहीं कर सकते। मैंने थाने में ज्ञापन दिया है। मामले में कार्रवाई की जाए।
वहीं फिल्म लुका छुपी 2 के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग ज्यादातर शहर के सबसे पुराने इलाकों और बाजारों में की गई है। सारा और विक्की यहां पिछले कई से फिल्म की शूटिंग के लिए बार-बार इंदौर आ रहे हैं।
बता दें कि वहीं यहां शूटिंग का काम खत्म होने के बाद वे वापस मुंबई चले जाते हैं। सारा अली खान सबसे पहले जब इंदौर में शूटिंग करने आईं थी तो वे यहां कुछ देर रुककर उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची थी, वहां महाकाल के दर्शन कर वे वापस शूटिंग के लिए लौंटी।