Headlines
Loading...
महाराष्ट्र: मुंबई के भायखला इलाके में लकड़ी के गोदाम में लगीं भीषण आग।

महाराष्ट्र: मुंबई के भायखला इलाके में लकड़ी के गोदाम में लगीं भीषण आग।

                          Avinash Kumar Reporter

महाराष्ट्र। मुंबई के भायखला इलाके में मुस्‍तफा बाजार के पास सोमवार सुबह लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही आठ दमकल वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

वहीं बीते सोमवार घाटकोपर इलाके के एक गोदाम में भयंकर आग लग गई थी, मौके पर पहुंचे दमकल के आठ वाहनों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। नगर निकाय अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार असल्फा मोहल्ले के सुंदरबाग इलाके में डी सिल्वा परिसर स्थित एक गोदाम में सुबह लगभी साढ़े 10 बजे के करीब आग लगी थी। 

बता दें कि जिस गोदाम में आग लगी वह घाटकोपर के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने घटना का जो वीडियो जारी किया था, उसमें आकाश में उठती आग की तेज लपटों ओर काले धुएं को फैलते हुए देखा गया था। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।