Maharashtra News
महाराष्ट्र: अपने पड़ोसी पर मानहानि केस पर सलमान खान के पक्ष में आज मुंबई कोर्ट ने आदेश पारित करने से किया इनकार।
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ जाते हैं। उनका और विवादों साथ चोली दामन का साथ है। हाल ही सलमान पर उनके एक पड़ोसी ने कई आरोप लगाए थे जिसके बाद सलमान ने अपने पड़ोसी पर मानहानि का केस कर दिया था। ये मामला काफी समय से मुंबई सिटी सिविल कोर्ट में लंबित था लेकिन आज कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया है जो सलमान और उनके फैंस को चिंता बढ़ा देगा। वहीं कोर्ट ने सलमान खान के पक्ष में कोई अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया है।
वहीं सलमान खान को यारों का यार तो दुश्मनों का दुश्मन बोला जाता है। उनके पंगे सिर्फ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ ही नहीं बल्कि बाहर वाले लोगों के साथ भी चर्चित है जिसमें उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के साथ कुछ समय पहले हुआ विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जो सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस के पास एक जमीन का मालिक है। एक्टर ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
वहीं दूसरी तरफ़ सलमान खान की शिकायत के मुताबिक केतन कक्कड़ ने एक यू-ट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में सलमान को बदनाम करने के लिए गलत बातें कही हैं। वहीं अब इस मामले में मुंबई सिटी सिविल कोर्ट का शुक्रवार को फैसला सामने आया है। जिसमें कोर्ट ने सलमान खान के पक्ष में कोई अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया है। जज अनिल एच लद्दाद ने सलमान खान की याचिका पर केतन कक्कड़ को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी। वहीं सलमान के वकील ने कहा कि इस मामले में अंतरिम राहत दी जाए और प्रतिवादी कक्कड ने जो आनलाइन सामग्री डाली है उसे अंतरिम राहत के रुप में हटाने के लिए कहा जाए।
वहीं अमेरिका से आए बुजुर्ग दंपत्ति केतन कक्कड़ और उनकी पत्नी अनीता कक्कड़ ने अपने जमा पूंजी से पनवेल में बंगला बनाने का काम शुरू किया था। यहां इन्होंने 1996 में जमीन साढ़े 27 लाख रुपए में खरीदी थी। यह जमीन सलमान खान के फार्म हाउस के बगल में है। खरीदते वक्त सलीम खान से इसके लिए इजाजत भी ली गई थी। जब उन्होंने यह बंगला बनाने के बात कही तो खान परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जाने लगा।
वहीं दूसरी तरफ़ कक्कड़ दंपत्ति ने आरोप लगाया था कि सलमान ने फार्म हाउस के पास गेट लगा दिया है जिससे वो फार्म हाउस पर नहीं जा पा रहे हैं। वहीं आस पास के बंगले में बिजली दी जा रही है। सलमान खान के घोड़ों के लिए फ्लड लाइट लगाई गई है लेकिन कक्कड़ परिवार को बिजली उपलब्ध नहीं कराई जा रही। जमीन का मालिकाना हक होते हुए भी उन्हें अपना नया घर बनाने और बिजली जैसी बुनियादी चीजें नहीं मिल रही हैं।