Headlines
Loading...
अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह ने साधा निशाना, कहा- गुंडे और माफियाओं को संरक्षण देती थी सपा सरकार

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह ने साधा निशाना, कहा- गुंडे और माफियाओं को संरक्षण देती थी सपा सरकार

मथुरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को मथुरा जनपद की मांट विधानसभा क्षेत्र के बाजना में चुनावी सभा करने पहुंचे. उन्होंने यहां मांट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी के समर्थन में वोट मांगे समाजवादी पार्टी की सरकार और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में गुंडे और माफियाओं को संरक्षण मिलता था.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा में कहा कि यह चुनाव जातिवाद और क्षेत्रवाद का नहीं है. परिवारवाद और वंशवाद का भी नहीं है. उत्तर प्रदेश की प्रगति का चुनाव है. राज्य की संपन्नता का चुनाव है. पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में गुंडागर्दी चरम पर थी. दिनदहाड़े लूट की वारदात हो जाती थीं. महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थीं, लेकिन 2017 के बाद अपराधी बिल में घुस चुके हैं. किसी की हिम्मत नहीं है कि क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे. खेत में चोरी भी नहीं होती है. यह बदलाव उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज गुंडों की नानी याद आती है. जिस समय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उस समय गुंडे और मवाली अपना बोरिया बिस्तर समेटने लगेंगे. वो राज्य को छोड़ देंगे. प्रधानमंत्री मोदी जी और योगी जी ने प्रदेश और देश में विकास कार्य कराए हैं. अगर आप विकास चाहते हैं, तो बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाना जरूरी है.