UP news
मीरजापुर: यूपी चुनाव को लेकर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से ईवीएम और वीवी पैट परिवहन की होगी निगरानी।
मीरजापुर। विधानसभा चुनाव में उपग्रह नेविगेशन प्रणाली (जीपीएस) ट्रैकिंग सिस्टम से ईवीएम व वीवी पैट के परिवहन की निगरानी होगी। जीपीएस युक्त वाहनों से संबंधित स्थानों तक ईवीएम व वीवी पैट पहुुंचाए जाएंगे। सुचितापूर्ण और पारदर्शिता के लिए मोबाइल बेस्ड ट्रैकिंग सिस्टम से वाहनों की निगरानी की जाएगी।
वहीं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान जनपद स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवी पैट मशीनों के मूवमेंट की ट्रैकिंग के लिए ईवीएम कंट्रोल रूप बनाते हुए निगरानी के लिए एकीकृत निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जीपीएस ट्रैकिंग व मोबाइल बेस्ड ट्रैकिंग का प्रविधान किया गया है।
वहीं जीपीएस ट्रैकिंग सुविधायुक्त वाहनों के माध्यम से ईवीएम व वीवी पैट के आवागमन की मानिटरिंग के लिए चकबंदी अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी लक्ष्मण राम और सहायक चकबंदी अधिकारी शिवानंद सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
वहीं सातवें चरण में आगामी सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र को 21 जोन और 145 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 2268 मतदेय स्थल और 1336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मीरजापुर में इस वर्ष 80 मतदान केंद्र और 179 मतदेय स्थल अर्थात बूथों में बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में 15309 पुरुष और 8499 महिला सहित कुल 23808 कार्मिक हैं।
वहीं इसमें से 9072 कार्मिकों की आवश्यकता चुनाव में पड़ेगी। साथ ही 10 फीसद अर्थात 907 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जाएगा। इस तरह से विधानसभा चुनाव में 9979 कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी। जनपद में कुल 1891042 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 992400 पुरुष मतदाता और 898512 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि प्रवीण कुमार लक्षकार, जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम व वीवी पैट परिवहन करने वाले वाहनों की मानिटरिंग ईवीएम कंट्रोल रूम से की जाएगी। प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किया गया है। सभी आपस में समन्वय स्थापित करके ईवीएम व वीवी पैट का परिवहन कराना सुनिश्चित करें।