Knowledge
कोरोना से बचने के लिए N95 या KN95 मास्क? समझिए दोनों में क्या है अंतर और कौनसा है बेहतर
नई दिल्ली । कोरोना वायरस के भले ही कितने वेरिएंट आ गए हो, लेकिन एक बात शुरू से कही जा रही है और वो है मास्क लगाकर रहें. मास्क को ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय माना जा रहा है और हर देश में एक ही बात कही जा रही है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें. मास्क में भी एन95 मास्क की सलाह दी जाती है. वहीं, बाजार में केएन 95 मास्क भी बिक रहे हैं. ऐसे में जानते हैं दोनों में क्या अंतर है और कौनसा मास्क ज्यादा बेहतर है...
- अधिकतर N95 मास्क होते है, जो आपको दिखने में एक कटोरी जैसे लगते हैं और KN95 मास्क थोड़े अलग होते हैं और आमतौर पर लोग ये मास्क पहने हुए नज़र आ जाते हैं. वैसे गुणवत्ता के आधार पर तुलना करें तो दोनों मास्क में कोई खास अंतर नहीं होता है.
दोनों मास्क एक जैसे ही होते हैं और दोनों मास्क ही 0.3 माइक्रोन पार्टिकल्स को रोकने में सक्षम होते हैं. इसके अलावा दोनों की फ्लो रेट भी करीब 85 L/Min होती है. साथ ही कई अन्य मायनों में भी दोनों मास्क एक जैसा ही काम करते हैं और क्वालिटी के मामले में एक जैसे ही होते हैं.
- इन दोनों मास्क में अप्रूवल और कंफर्टेबल के आधार पर थोड़ा अंतर है. कई लोगों को मानना है कि KN95 मास्क कैरी करने में थोड़े कंफर्टेबल होते हैं, जबकि N95 मास्क को ज्यादा देर तक लगाए रखने में मुश्किल होती है. वहीं, सबसे खास अंतर दोनों मास्क के अप्रूवल के आधार पर ही होता है.
दरअसल, N95 मास्क को अमेरिकी संस्थान के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ की ओर से अप्रूवल मिला है. वहीं, KN95 मास्क की बात करें तो यह NIOSH की ओर से अप्रूव्ड नहीं है. हालांकि, चीन जैसे कई दूसरे देशों के संस्थानों ने इस अप्रूवल दिया है. बताया जा रहा है कि अमेरिका में मास्क अप्रूवल की प्रक्रिया काफी मुश्किल है और इसमें ये मास्क पास नहीं हुआ है.