Headlines
Loading...
NCW foundation day : पीएम मोदी का आह्वान, आयोगों का दायरा बढ़ाना होगा, विकास में बढ़ी महिला भागीदारी

NCW foundation day : पीएम मोदी का आह्वान, आयोगों का दायरा बढ़ाना होगा, विकास में बढ़ी महिला भागीदारी


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना के 30 वर्ष होने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 30 वर्ष का पड़ाव, चाहे व्यक्ति के जीवन का हो या फिर किसी संस्था का, बहुत अहम होता है. ये समय नई जिम्मेदारियों का होता है, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का होता है.

पीएम मोदी ने कहा, पुरानी सोच वालों ने महिलाओं के स्किल्स को घरेलू कामकाज का ही विषय मान लिया था. देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए इस पुरानी सोच को बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान महिलाओं की इसी क्षमता को देश के विकास के साथ जोड़ रहा है.

बकौल पीएम मोदी, आज आजादी के अमृत महोत्सव में एक नए भारत का संकल्प हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि आज देश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रहा है. पीएम ने कहा कि देश सबके विकास के इस लक्ष्य पर तभी पहुंचेगा जब सबके लिए सभी संभावनाएं समान रूप से खुली हों.

उन्होंने कहा, नए भारत के ग्रोथ साइकल में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. बकौल पीएम मोदी, महिला आयोगों को चाहिए कि समाज की उद्यमिता (entrepreneurship) में महिलाओं की इस भूमिका को ज्यादा से ज्यादा पहचान मिले, उसे प्रोमोट किया जाए.

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग, राज्य सरकारों के महिला एवं बाल विभाग, विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के शिक्षक, छात्र, स्वयंसेवी, महिला उद्यमी और व्यावसायिक सहयोगी हिस्सा लेंगे.

इसने बताया कि मोदी आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को सोमवार शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को उजागर करना है. इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद होंगी.