Covid-19
नईं दिल्ली: कोरोना के केस बढ़ते ही बैंक्वेट हाल बने कोविड सेंटर।
नई दिल्ली। कोरोना के केस बढ़ते ही सरकार ने एक बार फिर से बैंक्वेट हाल को कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया है। सरकार के इस कदम से आम लोगों को राहत मिलेगी। पिछली बार की तरह इस बार अस्पतालों में बेड के लिए अफरातफरी नहीं मचेगी। सरकार ने फिलहाल 100 फुल सपोर्ट आक्सीजन बेड और 100 आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है।
वहीं कोविड सेंटर पर मौजूद डाक्टरर्स फार यू की सदस्य डा शुभांगी ने बताया कि यहां अभी 100 फुली सपोर्ट ऑक्सीजन बेड और 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं। हम जल्द ही मरीज़ों को यहां शिफ्ट करेंगे। इसके अनुरूप मरीजों के लिए व्यवस्था की जा रही है।
वहीं इससे पहले सरकार ने सभी प्राइवेट अस्तपालों को लेटर जारी कर निर्देश दिया था कि जो भी अस्पताल 50 बेड या उससे ऊपर के हैं उन्हें अपने यहां पर 40 फीसद बेड कोरोना के लिए आरक्षित करनी होगी। इससे मरीजों को कोविड के इलाज में आसानी होगी
वहीं दूसरी तरफ़ सरकार ने कोरोना के संक्रमण दर को कम करने के लिए एहतियात के तौर पर वीकेंड कर्फ्यू और स्कूल कॉलेज बंद जैसे सख्त कदम उठाए थे। सभी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरे सप्ताह सभी सरकारी दफ्तर बंद करने का निर्णय लिया गया है।
वहीं सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम करने के लिए कहा गया है। प्राइवेट सेक्टर के कार्यालयों में केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाने की स्वीकृति होगी। गुरुवार को राजधानी में कोरोना संक्रमण के 15097 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर भी 15.34 फीसद पहुंच गया है। पिछले एक दिन में छह लोगों की मौत हुई। इस दौरान 6,900 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं।