Headlines
Loading...
नई दिल्ली: कालिंदी कुंज थाने के एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते सीबीआइ ने किया गिरफ्तार।

नई दिल्ली: कालिंदी कुंज थाने के एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते सीबीआइ ने किया गिरफ्तार।


नई दिल्ली। निर्माण कार्य रोकने की धमकी देकर 39 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले तीन पुलिसकर्मियों को सीबीआइ ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पीड़ित की शिकायत पर सीबीआइ ने छापा मारकर कालिंदी कुंज थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर भूषण कुमार आजाद, हेडकांस्टेबल राकेश यादव और कांस्टेबल दिनेश को रंगेहाथ पकड़ा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एसएचओ को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण-पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने तीनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

वहीं मदनपुर खादर निवासी पीड़ित ने सीबीआइ से शिकायत की थी कि उसे अपने 132 स्क्वायर यार्ड प्लाट की बाउंड्री करवानी थी। बाउंड्री करने देने की एवज में आरोपित पुलिसकर्मियों ने उससे 500 रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड की दर से रिश्वत की मांग की थी। बाद में 300 रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड की दर पर मामला तय हुआ था। इस तरह कुल 39 हजार रुपये की रिश्वत पुलिस ने मांगी थी।

वहीं पीड़ित की शिकायत के आधार पर सीबीआइ टीम ने में पीड़ित को 39 हजार रुपये देकर पुलिसकर्मियों को देने के लिए भेजा। पीड़ित ने कांस्टेबल दिनेश को एसएचओ और हेडकांस्टेबल की मौजूदगी में 39 हजार रुपये दिए। इस पर पहले से ही जाल बिछा चुकी सीबीआइ की टीम थाने पर पहुंची और तीनों को रंगेहाथ दबोच लिया।

वहीं पूछताछ में पता चला कि एसएचओ ने दोनों पुलिसकर्मियों के माध्यम से रिश्वत मांगी थी। गौरतलब है कि इस इलाके में निर्माण कार्य कराने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायतें अक्सर आती हैं। घरों की मरम्मत करवाने पर भी पुलिसकर्मी रिश्वत मांगते हैं। इस शिकायत के आधार पर ही सीबीआई की टीम ने पीड़ित के साथ मिलकर ट्रैप लगाया और थाने में रेड मारकर पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ दबोच लिया