
National News
नई दिल्ली: एक लाख डीजल वाहन का रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा रद्द किए जानें से वाहन चालकों को लगा बड़ा झटका।
नई दिल्ली। प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार लगतार प्रयास कर रही हैं। ऐसे में सरकार ने एक लाख वाहन चालकों को झटका दे दिया है। सरकार ने 10 साल पुराने एक लाख वाहन चालकों का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया है। इसके बाद इन गाड़ियों के मालिकों को सड़क पर उतारने पर उनकी मुसीबत बढ़ जाएगी। सड़क पर पकड़े जाने पर सीधा गाड़ी जब्त करने का आदेश दिया गया है।
वहीं सरकार ने 10 साल पुरानी गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए सख्त फैसला लिया है। इससे अब उन वाहन चालकों की परेशानी बढ़ सकती है जिन्होंने अभी तक इन वाहन चालकों का रजिस्ट्रेशन कही और नहीं कराया हो या अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की हो। इसके साथ ही सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि अब किसी प्रकार की रियायत इन्हें नहीं मिलेगी। इन वाहनों के नंबर देखने के लिए सरकार की बेवसाइट पर जाकर डिटेल देखी जा सकती है।
वहीं सरकारी अनुमान के मताबिक 10 साल पुरानी डीजल की करीब एक लाख गाड़ियों के मालिक का झटका लगा है। अब ये गाड़ियां सड़क पर नहीं चल सकती हैं। सरकार ने इन्हें सड़कों पर चलने के लिए अवैध करार कर दिया है। बता दें कि सरकार की सख्ती के बीच भी अगर आपने इन वाहनों को जबरन सड़क पर उतारा है तो आपकी मुसीबत बढ़ना तय है। आप ऐसी गाड़ियों को दिल्ली की सड़कों पर दौड़ा रहे हैं तो सरकारी आदेश के मुताबिक इन्हें जब्त कर लिया जाएगा।
— Ritika Mishra Shastri 🇮🇳 (@RitikaMShastri) January 1, 2022