UP news
अब नए भवन में चलेगा कोनिया पीएचसी की ओपीडी, राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया लोकार्पण
वाराणसी । जिले के कज्जाकपुरा - कोनिया नगर निगम परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोनिया का आज मंगलवार को सरकारी अस्पताल का लोकार्पण पर्यटक एवं सांस्कृतिक राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया। अब ओपीडी कल बुधवार से अपने नए भवन में चलेगा।
वहीं राज्यमंत्री ने 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कोनिया पीएचसी के लोकापर्ण के मौके पर मोबाइल / टैब फोन का भी वितरण किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि कोनिया पीएचसी का नव निर्माण अत्यंत आवश्यक था क्योंकि पूर्व में कोनियावासी अपनी छोटी - छोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर मंडलीय अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जाया करते थे । लेकिन इस क्षेत्र में स्वास्थ विभाग द्वारा किराये के भवनों में स्वास्थ केंद्र संचालित किया जा था , जिसमें मरीजों को उचित स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था मुहैया नहीं हो पाती थी। कोनिया गांव नगर से काफी दूर हो जाने से जो स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों को मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पा रही थीं। ऐसे में यहां के लोगों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा था। लोगों की समस्या के समाधान के लिए 10 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया गया है। अब यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ वह सभी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिलेंगी जो कहीं बाहर जाने के बाद ही उपलब्ध हो पाती थीं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को पूरी तरह आधुनिक बनाया जा रहा है। इसे सारी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। कोविड को नियंत्रित करने के लिए मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का काम योगी सरकार कर रही है। वहीं श्री तिवारी ने कहा कि कोनिया के गांव में प्रदेश का पहला ऐसा पुल हैं , जो सबसे पहले माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पुल निमार्ण कार्य हेतु धनराशि पारित की गई थी।
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद क्षेत्रीय लोगों से राज्यमंत्री श्री तिवारी ने चल रहें विकास कार्यों का भी विवरण जाना।
वही इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से माननीय राज्यमंत्री श्री नीलकंठ तिवारी जी द्वारा अथक प्रयास किया गया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री संदीप चौधरी ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी ) , डॉ. ए.के मौर्य ( अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ) , शिव प्रसाद मौर्य , विजय सोनकर ( क्षेत्रीय पार्षद ) , भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ और जुझारू युवा नेता रवि सोनकर , आदि सदस्य और गणमान्य क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।