Punjab News
पंजाब: बठिंडा में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एम्स बठिंडा ने मरीजों की सुविधा के लिए अब टेलीमेडिसिन सेवा का किया शुभारंभ।
पंजाब। बठिंडा में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एम्स बठिंडा ने मरीजों की सुविधा के लिए अब टेलीमेडिसिन सेवा आरंभ की है। प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक किसी भी कार्य दिवस पर ये सुविधा हासिल की जा सकती है। इसके अलावा अलग-अलग विभाग की मेल आईडी को भी जारी किया गया है।
वहीं एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. सतीश गुप्ता ने बताया कि एम्स के नंबर 0164-2867250, 7251, 7253 व 7254 पर काल कर अपाइंटमेंट के लिए संपर्क किया जा सकता है। काल करने के बाद मरीज को एक समय स्लाट दिया जाएगा। इसके बाद वह उन्हें अस्पताल से काल जाएगी। उन्होंने बताया कि यह फैसला कोरोना के कारण बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ अस्तपाल में टेलीमेडिसन नंबर पर काल के आधार पर मरीज डाक्टर के साथ बातचीत करेंगे। काल करने से पहले मरीज, देखभाल करने वाले या रिश्तेदार यह सुनिश्चित करेंगे कि वह अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से काल कर रहे हैं। इसके अलावा जिन मरीजों ने पहले अपनी सेहत जांच एम्स बठिंडा की ओपीडी से करवाई है व उसका इलाज चल रहा है तो वह अपने इलाज के बारे में ईमेल से भी सलाह हासिल कर सकते हैं।
वहीं अगर किसी मरीज की समस्या गंभीर है तो वह समस्या का हल ईमेल के द्वारा नहीं करवा सकते। उन्होंने अपील की कि मरीज अपने ओपीडी कार्ड की फोटो, अपनी पुरानी व मौजूदा बीमारी और जो दवाइयां वह ले रहा है। इन सभी का विवरण समेत डाक्टर का नाम, जिससे उसका इलाज चल रहा है और बीमारी से संबंधित जानकारी को ईमेल पर भेजा जाए ताकि जल्द से जल्द मरीज का इलाज हो सके।
बता दें कि वहीं एम्स में इस समय आर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी, सर्जिकल आन्कोलाजी, यूरोलाजिस्ट पीडियाट्रिक, सर्जरी कंसल्टेंसी, जनरल मेडिसिन, ईएनटी, आप्थल्मोलाजी, साइकियाट्री, डर्मेटोलाजी, आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलाजी, डेंटल, एक्स-रे, बेसिक बायोकेमिस्ट्री और बेसिक हेमोलोजी टेस्ट सेवाएं चल रही हैं।
1. दांतों का विभाग:- dental.aiimsbathinda@gmail.com
2. चमड़ी का विभाग:-derma.aiimsbathinda@gmail.com
3. कान नाक गला:- ent.aiimsbathinda@gmail.com
4. गायनकालोजी:-gynae.aiimsbathinda@gmail.com
5. जनरल मेडिसन:- medicine.aiimsbathinda@gmail.com
6. आंख का विभाग:- opht.aiimsbathinda@gmail.com
7. हड्डी रोग का विभाग:- ortho.aiimsbathinda@gmail.com
8. बच्चों का विभाग:- paedia.aiimsbathinda@gmail.com
9. मनोविज्ञान:- psych.aiimsbathinda@gmail.com
10. रेडिएशन आनकालाजी:- radonco.aiimsbathinda@gmail.com
11. सर्जिकल आनकालाजी:- surgonco.aiimsbathinda@gmail.com
12. जनरल सर्जरी:- gensurg.aiimsbathinda@gmail.com
13. यूरोलाजी:- urology.aiimsbathinda@gmail.com