Punjab News
पंजाब: फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने नहीं खोले पत्ते, बहन मालविका किस पार्टी से लड़ेगी पंजाब विधानसभा चुनाव।
पंजाब। फिल्म अभिनेता सोनू सूद एवं मोगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का शंखनाद कर चुकीं सूद चैरिटी फाउंडेशन पंजाब की अध्यक्षा मालविका सूद ने संयुक्त रुप से जरूरतमंद 10 दिव्यांग लोगों को ई रिक्शा प्रदान किए। इसके साथ ही सूद ने 4 जनवरी को 1000 साइकिलें जिले की सभी आंगनबाड़ी वर्करों को देने की भी घोषणा की।
वहीं अभिनेता सोनू सूद रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने एक बार फिर कहा कि वे राजनीति में नहीं आ रहे हैं। उनकी बहन मालविका राजनीति में हैं। उन्होंने 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में शामिल होने की चर्चाओं को भी निराधार बताया।
वहीं दूसरी तरफ़ सेवा के माध्यम से राजनीति को कैश करने के सवाल पर सोनू सूद ने कहा कोरोना से पहले जब भी मोगा में आए थे उन्होंने शहर में कई बच्चियों को पैदल काफी दूरी तक स्कूल जाते हुए देखा था। उस समय न चुनाव था और न कोरोना काल था। तब भी उन्होंने 50 साइकिलें वितरित की थी।
वहीं सोनू सूद ने कहा कि सेवा सूद परिवार में जन्मजात बसी हुई है। मां प्रोफेसर सरोज सूद के निधन के बाद उन्होंने मोगा शहर को आदर्श शहर बनाने का संकल्प लिया था और उसी समय से लगातार योजनाएं बना रहे हैं, जो भी जरूरतमंद सामने आते हैं उनकी मदद कर रहे हैं। उस समय तो कभी सोचा भी नहीं था कि परिवार का कोई सदस्य राजनीति में आएगा।
बता दें कि वहीं फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कहा मथुरादास सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन तक उपलब्ध नहीं है, जिससे गरीब लोग अपनी बीमारी का टेस्ट भी नहीं करा पाते हैं। जब उन्हें इस बात का पता चला तब उन्होंने सरकार को अपने खर्चे पर सीटी स्कैन मशीन देने की पेशकश की थी। 6 महीने हो गए अभी तक सरकारी औपचारिकता ही पूरी नहीं हो पाई है। इन हालातों को देखते हुए ऐसा लगा कि राजनीति में आकर सेवा के काम को और भी प्रभावी अंदाज में बढ़ा सकेंगे। यही मकसद है राजनीति में आने का इसके अलावा कुछ भी नहीं।
वहीं सोनू सूद ने कहा कि सभी पार्टियां अच्छी हैं, लेकिन वह यह देख रहे हैं कि उनके अंदर का जो सेवा भाव है उसमें कौन सी पार्टी मददगार साबित हो होगी। उसी के साथ शामिल हो जाएंगे। लोगों से भी उन्होंने अपील की कि वे अच्छे लोगों को वोट दें, ताकि हर पार्टी अच्छे लोगों को टिकट दे तभी देश में व्यवस्था परिवर्तन होगा।
वहीं इस मौके पर सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने कहा उद्देश्य एक ही है कि हेल्थ, रोजगार और शिक्षा इन तीन सूत्रों के आधार पर समाज के कमजोर से कमजोर वर्ग के लोगों को शिक्षित, आत्मनिर्भर और स्वस्थ बनाएं, क्योंकि यही आज समाज की सबसे बड़ी जरूरत है। इस सूत्र पर अभी चल रहे हैं, आगे भी चलते रहेंगे।इस मौके पर मालविका सूद के पति गौतम सच्चर भी मौजूद थे।