Punjab News
पंजाब: तरन तारन ज़िले में पुलिस के हाथ लगे लूट के सोने के जेवरात व नकदी।
पंजाब। तरनतारन में नौ नवंबर की रात को साढ़े नौ बजे कपड़ा व्यापारी जगमोहन सिंह अरनेजा के घर से 60 लाख की नकदी व छह किलो सोने के जेवरात लूटने के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गिरोह के दो बदमाश प्रिस कुमार व करन मान से सोने के जेवरात व कुछ नकदी बरामद हुई। बुधवार को दोनों को दोबारा अदालत में पेश किया गया। इसके बाद अदालत ने दोनों का दो दिन का और पुलिस रिमांड बढ़ा दिया है।
वहीं कपड़ा व्यापारी जगमोहन सिंह अरनेजा के घर से पगड़िया खरीदने के बहाने शो रूम में प्रवेश करके आरोपितों ने अरनेजा, उनके बेटे जैमल सिंह लक्की, पुत्रवधू नवजोत कौर, पोते जशनप्रीत सिंह को तेजधार हथियारों के बल पर बंधक बना लिया था। उनसे 60 लाख की नकदी व छह किलो सोने के जेवरात लूटे थे। इस मामले में स्थानीय पुलिस को करीब पौने दो माह तक कोई कामयाबी नहीं मिली।
वहीं सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह की अगुआई में चोहला साहिब पुलिस द्वारा डकैती के मामले में ज्यूडिशियल हिरासत में लिए गए चमरंग रोड अमृतसर निवासी करन मान व उसके साथी प्रिस कुमार को प्रोडेक्शन वारंट पर हिरासत में लेकर जांच आगे बढ़ाई गई। इस दौरान पता चला कि आरोपितों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अमृतसर के सुनार को सोना बेचा था।
बता दें कि वहीं डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों से की गई तफ्तीश के आधार पर 400 ग्राम सोने के जेवरात, एक बाइक व एक पिस्टल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि लूट की बड़ी वारदात से संबधित बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया जा चुका है। वीरवार तक पुलिस के हाथ ओर कामयाबी लग सकती है।