Punjab News
पंजाब: बटाला में बीएसएफ और पुलिस अधिकारियों ने नाकों की अचानक किया औचक चेकिग।
पंजाब। बटाला में डीएसपी सिटी देव सिंह ने लोहड़ी और चुनाव आचार संहिता को देखते हुए वीरवार को बीएसएफ के साथ मिलाकर विशेष नाकेबंदी वाली जगहों की औचक चेकिग की। डीएसपी देव सिंह ने बताया कि नाकों की चेकिग का मकसद ला एंड आर्डर की वयवस्था को अच्छी तरह से लागू करना है, ताकि इन नाकों से आम लोगों को कोई परेशानी न आए।
वहीं लोहड़ी पर आमतौर पर लोग बाजारों में हुल्लड़बाजी करते हैं, जिससे आम जनमानस को समस्या आती है। इसी के मद्देनजर शहर के मुख्य चौक पहाड़ी गेट, हाथी गेट, कपूरी गेट, खजूरी गेट और जालंधर रोड वाले हसली पुल पर बीएसएफ के साथ पंजाब पुलिस ने संयुक्त तौर पर नाकेबंदी की है।
वहीं दूसरी तरफ़ डीएसपी देव ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पुलिस की भूमिका और भी बढ़ जाती है, इसलिए अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने इन विशेष नाकों को लगाया है, ताकि किसी तरह की कोई भी अप्रिय घटना को अपराधी अंजाम ना दे पाए।
बता दें कि ये नाके 24 घंटे चलते रहेंगे और किसी भी प्रकार के अपराधी को सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस दौरान डीएसपी देव ने शहर के आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की भी आपराधिक गतिविधि शहर में दिखाई देती है तो उसे तुरंत संबंधित थाने में सूचित करें ताकि समय रहते अपराधियों को अपराध करने से रोका जाए।