Punjab News
पंजाब: अमृतसर में भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से ज़ारी आदेश में आइपीएस दीपक हिलोरी को देहाती एसएसपी की दी गई कमान।
पंजाब। अमृतसर में भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मंगलवार की शाम एक आदेश जारी कर आइपीएस दीपक हिलोरी को एसएसपी अमृतसर देहाती का चार्ज दिया है। इसके साथ ही आइपीएस अभिमन्यु राणा को बटाला से डीएसपी (डी) के पद से बदलकर एसीपी (ईस्ट) का चार्ज दिया गया है। उक्त दोनों अफसर पहले भी गुरुनगरी की सेवा निभा चुके हैं।
वहीं इसके साथ ही एसीपी मनप्रीत सिंह का तबादला पीएपी जालंधर और एडीसीपी जुगराज सिंह का पीएपी 57 बटालियन में कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि एसएसपी दीपक हिलोरी अमृतसर में एसपी और पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा में बतौर एसएसपी रह चुके हैं। वहीं एसीपी अभिमन्यु राणा एसपी सी डिवीजन, एएसपी सदर के अलावा डीएसपी मजीठा में रहते हुए कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेल चुके हैं।
वहीं इसके साथ ही आइपीएस अभिमन्यु राणा ने हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब में चल रही प्रतिबंधित दवाओं की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अमृतसर, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार किया था। चर्चा है कि आने वाले दिनों में निर्वाचन आयोग फिर बड़े स्तर पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों का तबादला करने वाला है।