Punjab News
पंजाब: मोंगा में जय श्री महाकाली मंदिर में करवाई माता की चौकी।
पंजाब। मोगा कोटकपूरा रोड स्थित श्री महाकाली मंदिर में माता की चौकी करवाई गई। पंडित जय हंस पांडे की अध्यक्षता में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा महाकाली की पूजा-अर्चना की गई। सभी ने मिलकर मां महाकाली से सर्वभले की प्रार्थना की।
वहीं गायक राजिदर राजू, संजीव ने भजनों से मां भगवती का गुणगान किया। इस दौरान पंडित जय हंस पांडे ने कहा कि कष्टों से मुक्ति के लिए हमें मां काली की पूजा उपासना करनी चाहिए। मां काली की उपासना करने वालों को सुख की प्राप्ति होती है। दुखों से छुटकारा मिलता है।
वहीं उन्होंने कहा कि परब्रह्म का सक्रिय रूप ही मां काली है। महाकाली ही भगवान शिव का शरीर है। सबको अपने ने में समेट लेने के कारण इनका आद्या काली नाम है। हमें हर पल मां काली की भक्ति करनी चाहिए।
वहीं मंदिर कमेटी के प्रधान जसवंत राय आनंद ने कहा मंदिर में हर शनिवार को दूर दूर से भक्त नतमस्तक होकर सुख शांति की कामना करने के लिए आते हैं । इस अवसर पर सुखदेव सिंह, मास्टर दर्शन कांसल, रामदेव गर्ग, किशन चंद, पवन कुमार व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।