Punjab News
पंजाब: मलिकपुर में टैक्सी चालकों को सेमिनार में पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ।
पंजाब। मलिकपुर में टैक्सी चालकों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाने के लिए ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट ने रेलवे रोड स्थित टैक्सी स्टैंड पर ट्रैफिक सेमिनार लगाया। इसमें टैक्सी चालकों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाने के लिए सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार विशेष रूप से मौजूद हुए।
वहीं प्रदीप कुमार ने टैक्सी चालकों को प्रेरित करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार के दौरान टैक्सी चालकों को साइन बोर्ड व ट्रैफिक लाइटों संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन की गति सीमा को हमेशा नियंत्रण में रखकर ही चलाएं।
वहीं दूसरी तरफ़ टैक्सी में सवारियों को क्षमता के अनुसार ही बैठाएं। वाहनों को चलाने से पूर्व वाहनों की ब्रेक, गियर आदि की अच्छी प्रकार से जांच करने के बाद ही वाहन को चलाएं। सड़कों पर चलते समय सड़कों के दोनों और लगे साइन बोर्ड के संकेतों से ही गति की सीमा को बढ़ाएं अथवा कम करें। इस मौके पर दीपक कुमार, महेश कुमार, सतपाल, करतार, दीप कुमार आदि उपस्थित थे।