Headlines
Loading...
पंजाब: मोहाली स्वास्थ्य विभाग का कोरोना से निपटने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए अलग वार्ड बनकर हुआ तैयार।

पंजाब: मोहाली स्वास्थ्य विभाग का कोरोना से निपटने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए अलग वार्ड बनकर हुआ तैयार।


पंजाब। मोहाली जिले में छह माह के बाद एक बार फिर से कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए खुद को तैयार कर लिया है। फेज-6 के सिविल अस्पताल में कोविड वार्ड फिर से खोल दिया गया है।

वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों को अस्पताल की जरूरत है उनको ही एडमिट किया जा रहा है। बाकी मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। सेहत विभाग के मुताबिक कोविड के लिए 120 बेड रखे गए हैं। इन बेडों के अलावा ऑक्सीजन व वेंटिलेटर बेड, आइसीयू बेड की भी व्यवस्था की गई है। 

वहीं दूसरी तरफ़ 120 ऑक्सीजन बेड, 30 आइसीयू बेड, 30 आइसीयू वेंटिलेटर बेड मरीजों के लिए हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए 60 कोविड बेड, 60 ऑक्सीजन बेड, 30 आइसीयू बेड, 30 आइसीयू वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले के अस्पतालों में लेवल थ्री बेडों की व्यवस्था नहीं थी। 

वहीं इसके चलते मरीजों को पटियाला मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ रहा था। लेकिन इस बार मरीजों को पटियाला रेफर करने की नौबत नहीं आएगी। हालांकि कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से जो नई गाइडलाइन जारी की है उसे व्यापारी वर्ग भी खुश नहीं है। 

बता दें कि वहीं व्यापारियों का कहना है कि अगर सख्तियां ओर बढ़ी तो आने वाले समय में दिक्कत होगी। जिम संचालकों का कहना है कि अभी तो जिम खुलने शुरू हुए थे, लेकिन फिर से एकबार मंदी की मार झेलनी पड़ सकती है।

वहीं उधर जिले में इस समय 700 से ज्यादा कोविड केस एक्टिव हैं। प्रशासन का कहना है कि अगर कोविड के मामले ज्यादा बढ़े तो आने वाले दिनों में और सख्ती की जा सकती है। जिले की सिविल सर्जन डाक्टर आदर्श पाल कौर ने कहा कि कोविड से बचना है तो कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके साथ साथ जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है वे टीकाकरण करवाएं।