Punjab News
पंजाब: पंचकूला में अवैध शराब का गोदाम देखकर सन्न रह गए अधिकारी।
पंजाब। पंचकूला में अवैध शराब के कारोबार का भांडाफोड़ हुआ है। सीएम फ्लाइंग टीम ने शनिवार को इस अवैध गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पंचकूला से कुछ किमी की दूरी पर गांव मौली में यह अवैध शराब का कारोबार हो रहा था। सीएम फ्लाइंग टीम ने यहां रेड की तो इसका खुलासा हुआ। गांव मौली में आटा चक्की की आड़ में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने एक आरोपित को भी मौके से गिरफ्तार किया है।
वहीं पंचकूला के मौली गांव में एक आटा चक्की की आड़ में चल रहे इस शराब के कारोबार पर शनिवार देर शाम हरियाणा सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की तो टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी और अधिकारी भी सन्न रह गए। यहां एक बड़ा गोदाम बनाया गया था जहां शराब की कई पेटियां पुलिस ने बरामद की है।
वहीं हरियाणा सीएम फ्लाइंग की टीम में एएसआइ सुरेंद्र कुमार, एएसआइ दयानंद, एएसआइ राजेश कुमार, एएसआइ जय कुमार, और एएसआइ रविंदर सिंह और हेड कांस्टेबल वरिंदर सिंह शामिल थे। मौके से किरण पाल पुत्र सपर्टर सिंह गांव मौली पंचकूला को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने मौली पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज और एक्साइज इंस्पेक्टर को भी मौके पर बुलाया गया।
वहीं दूसरी तरफ़ आरोपित आटा चक्की मालिक किरण पाल ने बड़ी चालाकी से आटा चक्की के पीछे एक गोदाम के अंदर अपना शराब का गोदाम बनाया हुआ था। आटा चक्की के बीच में ही उसने एक अलमारी और एक छोटी खिड़की बनाई हुई थी। जिससे किसी को शक भी ना हो। पुलिस टीम ने गोदाम की तलाशी ली तो वहां से 122 बोतल अंग्रेजी शराब, 98 पवे विभिन्न मार्का के, 110 पवे संतरा,150 पवे संतरे, 10 पवे संतरा मार्का मौके से बरामद की। वहीं, अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपित इस शराब के अवैध धंधे का कारोबार कब से कर रहा था। वहीं, आरोपित शराब की इतनी बड़ी खेप कहां और किससे लेकर आता था।