UP news
पंजाब: बटाला में राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को नहीं मिल रहा स्टिकर।
पंजाब। बटाला में सरकारी राशन लेने के लिए बनाए जा रहे नए कार्डो पर सरकार की तरफ से जारी किए गए स्टिकर न मिलने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। विभाग के अनुसार उनके पास आए सभी स्टिकर खत्म हो चुके हैं। बिना इन स्टिकर के विभाग कार्ड नहीं बना रहा। जबकि पंजाब सरकार के चहेतों के पास बहुत से स्टिकर मौजूद हैं और वे सिर्फ अपनी पार्टी से सबंधित लोगों को ही यह स्टिकर जारी कर रहे हैं।
वहीं बटाला में फूड अधिकारी के दफ्तर में बहुत से लोग सरकारी राशन के लिए बनाए जा रहे नए स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन इन लोगों के पास सरकार की तरफ से जारी किए स्टिकर नहीं होने के कारण उन्हें निराश हो कर लौटना पड़ रहा है। विजय, अनिल, सुजान सिंह ने बताया कि विभाग से इन स्टिकरों के बारे में पूछने पर कहा जाता है तो एक ही जवाब मिलता है कि उनके पास यह स्टिकर खतम हो चुके हैं। सबंधित पार्षद या फिर सरपंच से स्टिकर लेकर आए तभी नया राशन कार्ड बनवा पाएंगे। सरपंच, पार्षद उन्हें स्टिकर नहीं दे रहे, अब किस के पास जाएं।
वहीं दूसरी तरफ़ ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर विभाग के पास स्टिकर नहीं है तो फिर राजनताओं के चहेतों के पास स्टिकर कहां से आ रहे हैं। कहीं मिलीभुगत से स्टिकर चहेतों को तो नहीं दे दिए गए। क्या सरकारी बाबू जानबूझ कर सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना नहीं चाहते या फिर सरकार के नुमाइंदे ही अपनी मनमानी से नीतियों को अपने चहेतों तक ही सीमित रखना चाहते हैं।
वहीं इस मामले में जिला फूड अधिकारी संयोगिता ने बताया कि सरकार की तरफ से दिए गए सभी स्टिकर लोगों को दे दिए गए हैं। अब तीन महीने से कोई भी स्टिकर विभाग के पास नहीं है। जैसे ही स्टिकर सरकार या विभाग की तरफ से दिए जाएंगे, लाभ लेने वालों को जारी कर दिए जाएंगे।