Punjab News
पंजाब: गुरदासपुर में तीन दिन से लगातार बारिश और बिजली कटने से लोग हुए परेशान।
पंजाब: गुरदासपुर में गुरुवार को तीसरे दिन भी सुबह शहर में 16 एमएम बारिश हुई। हालांकि बाद में बारिश थम गई, लेकिन आसमान में काले बादल छाए रहे। तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहीं। सर्दी से बचने के लिए लोग अपने घरों में बंद रहे। उधर, मौैसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में भी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। वीरवार को अधिकतम तापमान 17.1 और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से बारिश होने से मौसम ठंडा होने से लोग ठिठुरते रहे। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सर्दी से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय करने में जुटे रहे। वीरवार को भी सुबह के समय बारिश की बूंदाबांदी होने से संभावना जताई जा रही थी कि आज भी पूरा दिन बारिश रहेगी, लेकिन सुबह 11 बजे के बाद बारिश एकदम से थम गई। हालांकि ठंडी हवाएं चलने से मौसम ठंडा रहा।
वहीं उधर बारिश के कारण शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कट भी लगते रहे। ठंड के साथ-साथ बिजली के कटों ने लोगों को परेशान किया। इससे पानी वाली टंकियां भी खाली हो जाने से लोग आसपास लगे हुए हैडपंप पर पानी भरते हुए नजर आए।
बता दें कि वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों रविवार तक बारिश होने की संभावना जताई है। इस कारण शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14.1 व न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को अधिकतम तापमान 16.1 व न्यूनतम तापमान 7.1 और रविवार को अधिकतम तापमान 16.1 व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा। सोमवार मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है।