Punjab News
पंजाब: लुधियाना में नई फल-सब्जी मंडी में अवैध वसूली की जांच करने पहुंची टीम।
पंजाब। लुधियाना में नई फल-सब्जी मंडी में व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। आढ़ती और अन्य व्यापारी लगातार पार्किग ठेकेदार पर अधिक वसूली का आरोप लगा रहे हैं, जिसकी जांच भी चल रही है। इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि वहां पर दुकान लगाने वालों से भी अवैध वसूली की जाती है।
वहीं इन मामलों की चल रही जांच के सिलसिले में सोमवार को मंडी बोर्ड की टीम चंडीगढ़ से लुधियाना पहुंची। इस दौरान मंडी कार्यालय में मीटिग आयोजित हुई, जिसमें जीएम राजकुमार, डीएमओ देवेंद्र सिंह, सेक्रेटरी टेक बहादुर, चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, डिप्टी सीएमओ जगमीत बराड़, डिप्टी सीएमओ वरिदर सिंह संधू उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी तरफ़ मीटिग में मंडी की व्यवस्था पर चर्चा शुरू हुई और पार्किंग वसूली में गड़बड़ी को लेकर एक-दूसरे में बहसबाजी शुरू हो गई। जीएम राजकुमार और चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा में कहासुनी शुरू हुई, जिसके बाद मीटिग में हंगामा हो गया। चर्चा के दौरान जीएम राजकुमार ने कहा कि मंडी में अभी अवैध वसूली करने वाले लोग अपने आप को चेयरमैन बवेजा का आदमी बताता है।
वहीं इस पर लाल बवेजा आग बबूला हो गए और उन्हें भी काफी कुछ सुना दिया। इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि मीटिग रद करनी पड़ी और पार्किंग वसूली मुद्दा जस का तस रह गया। इस संबंध में जीएम राजकुमार ने कहा कि मंडी में किसी के भी अधिकारों की रक्षा की जाएगी। किसी के साथ भी धक्केशाही नहीं होने देंगे। अवैध वसूली के मामलों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर यहां की व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे।
वहीं चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा से बात करने पर उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारी नई फल-सब्जी मंडी में व्यवस्था सुदृढ़ करने में विफल हो जाते हैं और तरह-तरह के आरोप लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों को चाहिए कि मंडी में सभी व्यवस्था दुरुस्त करें।