Headlines
Loading...
पंजाब: पटियाला में घरेलू परेशानी से तंग आकर नहर में कूदी महिला की हुई मौत।

पंजाब: पटियाला में घरेलू परेशानी से तंग आकर नहर में कूदी महिला की हुई मौत।


पंजाब। पटियाला नाभा रोड स्थित भाखड़ा नहर में एक महिला ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना मंगलवार सुबह करीब दस बजे की है। गोताखोरों ने महिला को छलांग लगाते देखने के बाद तुरंत नहर में कूद उसे बचाने की कोशिश की। 

वहीं महिला को नहर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। भोले शंकर डाइवर्स क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने लाश को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचित कर दिया। माडल टाउन पुलिस ने लाश कब्जे में लेने के बाद राजिदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी। यहां शाम को महिला के परिवार के सदस्यों ने उसकी पहचान की। 

बता दें कि वहीं मृतका की पहचान सवरनजीत सिंह कौर पत्नी मंजीत सिंह उम्र करीब 51 साल निवासी रंजीत विहार सरहिद रोड के रूप में हुई है, जो मंगलवार को सुबह घर से बिना बताए निकल गई थी। माडल टाउन चौकी के इंचार्ज गुरविदर सिंह ने कहा कि महिला पारिवारिक कारणों से परेशान चल रही थी। इकलौते बेटे की पत्नी मायके रहती है, जिस वजह से घर का माहौल ठीक नहीं चल रहा था।